कोविड 19 : श्रेष्ठ कार्य करने वाले प्रदेश के 111 शिक्षक हुए सम्मानित

हरमुद्दा
भोपाल/पिपलौदा, 24 अक्टूबर। कोविड 19 के दौरान बच्चों की शिक्षा प्रभावित नहीं हो इसके लिए राज्य शिक्षा केन्द्र ने डीजिलेप व हमारा घर हमारा विद्यालय जैसी योजना लागू कर बच्चो को ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से शिक्षण कार्य जारी रखा। इसमें श्रेष्ठ कार्य करने वाले प्रदेश के 111 शिक्षकों व अकादमिक सहयोगियों को चैंपियन के रूप में चयनित किया।

IMG_20201024_162346

नीति आयोग के “साथ” टीम ने इनका चयन किया है। इसमें रतलाम जिले से पिपलौदा विकासखण्ड के अकादमिक समन्वयक संजय भट्ट तथा बरगढ़ प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक बाबूलाल धनेश्वरी को प्रणाम पत्र देकर सम्मानित किया है। विकासखण्ड स्रोत केन्द्र समन्वयक विनोद शर्मा ने बताया कि हमारा घर हमारा विद्यालय तथा डीजिलेप के तहत विकासखण्ड क्षेत्र में अच्छा काम हुआ है।

यह किया दोनों ने

श्री भट्ट को योजनानुसार अकादमिक गतिविधियों के संचालन, भाषागत कठिन अवधारणा को समझाने तथा ऑनलाइन सपोर्ट और श्री धनेश्वरी को हमारा घर हमारा विद्यालय में शतप्रतिशत बच्चों से संपर्क, डीजिलेप के समयबद्ध संचालन व स्वयं के व्यय से शाला में कम्प्यूटर स्थापित कर शिक्षण को बेहतर बनाने के लिए सम्मानित किया गया है। इनको सम्मनित किए जाने पर डाइट प्राचार्य डॉ. नरेन्द्र गुप्ता, जिला परियोजना समन्वयक मोहनलाल साँसरी व जिला अकादमिक समन्वयक चेतराम टांक ने हर्ष व्यक्त करते हुए प्रेरणादायक बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *