प्रयास : अनूठी पोषण वाटिका की शुरुआत हुई संयुक्त संचालक के हाथों
🔲 संयुक्त संचालक ने बच्चों के साथ बिताए कुछ पल
हरमुद्दा
रतलाम, 28 अक्टूबर। महिला एवं बाल विकास विभाग रतलाम परियोजना रतलाम शहर क्रमांक 02 के सेक्टर 02 संत नगर के श्रीनगर आंगनवाडी केंद्र पर अनूठी पोषण वाटिका की शुरुआत हुई। संयुक्त संचालक ने बच्चों के साथ कुछ पल भी बिताए और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश भी दिए।
सेक्टर पर्यवेक्षक ऐहतेशाम अंसारी के नेतृत्व में आंगनवाडी कार्यकर्ता अनीता झालीवाल एवं टीम के सहयोग से एक आकर्षक पोषण वाटिका का निर्माण किया गया। आकर्षक एवं अनोखे तरीके से साज सज्जा की गई।
क्यारियों पर दी जागरूकता बातें
पोषण वाटिका में क्यारियां बनाई गई। प्रत्येक क्यारी पर अलग-अलग फलों के चित्र बनाकर फलों की वेल्यू किस फल में कितना प्रोटीन, कैलोरी, विटामिन कैलशियम, आयरन कितने प्रतिशत में होता है। यह दिखाया गया, ताकि फल एवं सब्जी दैनिक भोजन में शामिल करने के लिए जनमानस में जागरूकता लाई जा सके।
संयुक्त संचालक ने देखी अनोखी पोषण वाटिका
भोपाल जिले से भ्रमण पर आए संयुक्त संचालक विशाल नाडकर्णी ने नवनिर्मित पोषण वाटिका की शुरुआत की। अतिथि द्वारा पौधारोपण किया गया। आंगनवाडी केंद्र में बच्चों को पोषण वाटिका थीम पर ड्रेसकोड आलू, बैगन, टमाटर, सेव एवं सब्जियों की पोषाख पहने देख संयुक्त संचालक खुशी का इजहार किया। बच्चों के साथ कुछ समय बिताया है, उनसे बात की। पर्यवेक्षक एवं कार्यकर्ता की मेहनत की सराहना की।
किया अतिथियों का स्वागत
आयोजन में मौजूद अतिथियों का जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीता लोढा, सहायक संचालक सुश्री अंकिता पांड्या, सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती अंसारी द्वारा पोषण बैच लगाते हुए पुष गुच्छ देकर स्वागत किया।
रेडी टू ईट का वितरण नियमित रूप से करें : श्री नाडकर्णी
संयुक्त संचालक श्री नाडकर्णी ने आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को निर्देशित दिया कि हालात सामान्य होने के पश्चात आंगनवाडी केंद्रों पर बच्चों की उपस्थिति अधिक से अधिक सुनिश्चित कराएं। साथ वर्तमान में रेडी टू ईट का वितरण नियमित रूप से करें।
यह थे मौजूद
इस अवसर पर परियोजना अधिकारी अर्चना माहौर, कार्यकर्ता अर्चना यादव, कोमल मालवीय, बरखा खंडाला, ललिता डामोर, राधिका कुमावत, मधु राठौड वंदना राठौड मौजूद थीं। उपस्थित रही आभार श्रीमती अंसारी ने माना।