निकिता तोमर हत्याकांड मामले को फास्ट ट्रेक कोर्ट में ले जाए, आरोपियों को दी जाए फांसी
🔲 हिन्दू महासभा एवं मध्यप्रदेश युवा शिवसेना गौरक्षा न्यास ने केंद्र सरकार गृहमंत्री के नाम सीएसपी को सौंपा ज्ञापन
हरमुद्दा
रतलाम, 02 नंवबर। हिन्दू महासभा एवं मध्यप्रदेश युवा शिवसेना गौरक्षा न्यास ने केंद्र सरकार गृहमंत्री के नाम सीएसपी हेमन्त सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि हरियाणा के निकिता तोमर हत्याकांड मामले को फास्ट ट्रेक कोर्ट में ले जाए,आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए।
प्रदेश मीडिया प्रभारी भरत शर्मा ने हरमुद्दा को बताया कि हरियाणा प्रदेश के फरीदाबाद बल्लभगढ़ क्षेत्र में लव जेहाद की शिकार हुई निकिता तोमर को दिनदहाड़े सड़क के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी तौसीफ रेहान अन्य आरोपी लगातार 2018 से निकिता तोमर से धर्म परिवर्तन योग शादी करने का दबाव बना रहा था तोमर द्वारा कई बार वरिष्ठ अधिकारी को लिखित में शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई आखिर में एक बच्ची को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। अतः हिंदू महासभा और गोरक्षा न्यास आपसे मांग करता है कि केंद्र सरकार राज्य सरकार मिलकर भारत देश में मुस्लिम कट्टरपंथी द्वारा लगातार लव जिहाद के मामले बढ़ रहे हैं। केंद्र सरकार इस मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस को ले जाए आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए।
यह थे मौजूद
ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रदेश संगठन मंत्री मंगल सिंह डाबी, उप संगठन मंत्री नीरज कश्यप, प्रदेश अध्यक्ष युवक हिंदू महासभा शैलेंद्र ठाकुर, युवा रतलाम जिला अध्यक्ष आचार्य पंडित राहुल शर्मा, जिला महामंत्री कपिल शर्मा, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष बलराम पाटीदार, जिला संगठन मंत्री सौरभ जगरवार, जिला मंत्री पूनम ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष तरुण पडियार, जिला कोषाध्यक्ष अंकित पांचाल, हेमन्त शर्मा, पं हेमन्त दीक्षित, लक्की मेहता तोफान सिह, क्रर्सनपाल सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।