ईमानदारी व सत्यनिष्ठा से कार्य करने की शपथ दिलवाई शाखा प्रबंधक ने
🔲 मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह का हुआ समापन
हरमुद्दा
पिपलौदा, 3 नवंबर। मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा पिपलौदा द्वारा 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन समारोह ग्राम पंचायत राकोदा में आयोजित हुआ। शाखा प्रबंधक आनन्द राव हीरे ने ग्रामीणों को भ्रष्टाचार के उन्मुलन हेतु सदैव ईमानदारी व सत्यनिष्ठा से कार्य करने की शपथ दिलवाई।
शाखा प्रबंधक श्री हीरे ने बताया कि हमारे देश की आर्थिक राजनीतिक तथा सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार एक बहुत बड़ी बाधा है। भ्रष्टाचार का उन्मूलन करने के लिए सरकार के साथ ही नागरिको व निजी क्षेत्रों को एक साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है भ्रष्टाचार से निपटने के लिए प्रत्येक नागरिक को सतर्कता के साथ सदेव ईमानदारी तथा सत्य निष्ठा के उच्चतम मानकों के प्रति वचनबद्ध होकर भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष में सरकार का साथ देना चाहिए।
यह थे मौजूद
इस अवसर पर शाखा के बी.सी.प्रफुल जैन,ग्राम पंचायत सचिव अनोखीलाल देवड़ा, मंगल गिरी गोश्वामी, कैलाश गुजराती, दिनेश धनगर, राजेश खन्ना, अमीन खान आदि ग्रामीण उपस्थित थे।