कोरोना पॉजिटिव का शव सौंपा परिजनों को, 14 परिजन हुए संक्रमित
हरमुद्दा
मंदसौर/शामगढ़, 6 नवंबर। इंदौर के एक निजी चिकित्सालय द्वारा मंदसौर जिले के शामगढ़ निवासी एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मृत्यु होने के बाद शव स्वजन को सौंपने में लापरवाही का मामला सामने आया है। शव के अंतिम संस्कार के 10 दिन बाद अब मृतक के भाई, पत्नी सहित 14 लोग संक्रमित हो गए हैं।
कोरोना संक्रमित होने के बाद इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया था। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शामगढ़ नगर के मूल निवासी एवं उज्जैन जिले के नागदा में मेडिकल व्यवसायी हरिवल्लभ फरक्या को कोरोना संक्रमित होने के बाद इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां 25 दिन तक उपचार चला, फिर उनकी मृत्यु हो गई।
अस्पताल प्रबंधन ने ही अंतिम संस्कार के लिए सौंपा था शव
हरिवल्लभ के बड़े भाई चंद्रप्रकाश फरक्या ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन ने अंतिम संस्कार के लिए शव स्वजन को सौंप दिया। स्व. हरिवल्लभ के दामाद डॉ. सुनील चौधरी ने नागदा में अंतिम संस्कार किया। उनके शोक निवारण कार्यक्रम के बाद ही स्वजन में बीमारी के लक्षण दिखना शुरू हो गए।
अब सात का अस्पताल में चल रहा है उपचार
10-12 दिन में मृतक के तीनों भाई, उनकी पत्नी, बहनें और बच्चों सहित कुल 14 लोग कोरोना संक्रमित हो गए। इनमें से सात इंदौर के अस्पताल में उपचार करवा रहे हैं। शेष होम क्वारंटाइन किए गए हैं। चंद्रप्रकाश फरक्या ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रबंधन ने लापरवाही पूर्वक संक्रमित शव सौंपकर पूरे परिवार को संकट में डाल दिया है। इंदौर कलेक्टर को इस लापरवाही की शिकायत की गई है।
जबकि यह है प्रोटोकॉल
कोरोना संक्रमण के मामले में नियम है कि संक्रमित मरीज की मृत्यु होने पर प्रोटोकॉल के अनुसार अस्पताल प्रबंधन व प्रशासन उसी शहर में अंतिम संस्कार करवा देते हैं, जहां मरीज की मृत्यु हुई है। इस मामले में अस्पताल प्रबंधन ने स्वजन को शव सौंपकर गृहनगर ले जाने दिया।