ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन का शंखनाद

 

हरमुद्दा
रतलाम/सैलाना, 6 नवंबर। शुक्रवार को ट्राईबल वेलफेयर टीचर एसोसिएशन के तत्वावधान में नवीन पेंशन स्कीम के विरोध में विशाल महासम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संगठन के जिला संरक्षक श्याम टेकवानी ने की। मुख्य अतिथि एनएमओपीएस के वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष शेख मोहम्मद हनीफ उज्जैन, विशेष अतिथि ट्राईबल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय महासचिव सुरेश यादव इंदौर उपस्थित रहे।

IMG_20201106_170717

संपूर्ण कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में शिक्षक साथी उपस्थित रहे कार्यक्रम में एनपीएस के विरोध में कई बार गगनभेदी नारों के साथ विरोध कर शिक्षकों ने अपनी आवाज बुलंद की।

रैली निकालकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

कार्यक्रम के पश्चात रैली निकालकर अनुविभागीय अधिकारी सुश्री कामिनी ठाकुर को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

सतत जारी रहेगा आंदोलन

कार्यक्रम के जिला अध्यक्ष नरेंद्र टाक ने बताया कि ओल्ड पेंशन स्कीम जब तक लागू नहीं की जाती तब तक रतलाम सहित मध्य प्रदेश मैं यह शंखनाद सतत जारी रहेगा। हजारों की संख्या में शिक्षकों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को नई ऊंचाई दी।

इन्होंने भी के विचार व्यक्त

कार्यक्रम को राजीव लवानिया, भावना पुरोहित हेमंत सिंह राठौर गोपाल बोरिया, शैतान सिंह राठौर, मौसमी अरोरा, ज्योति चंडालिया, राजेंद्र सिंह मिहोलिया, बी एल मेनारिया, मनोज यादव, संजय मेहता, मुस्तकीम सिद्धकी, आसिफ खान, जीवन भगोरा, नरसिंह गणावा, फणजी भाभर कोमल सिंह डामर, रमेश मईडा, असलम पठान, कृष्णा परमार, आदि वक्ताओं ने संबोधित किया। संचालन महावीर सिंह राठौर ने किया। आभार प्रभात शर्मा ने माना।

इनका मिला है समर्थन

कार्यक्रम को नेशनल पेंशन स्कीम संघ, राज्य अध्यापक संघ, राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संघ एवं अपाक्स कर्मचारी संगठन का समर्थन का समर्थन प्राप्त हुआ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *