खरीदारी का महासंयोग शनि पुष्य 7 नवंबर को : कोरोना से नुकसान झेल चुके व्यापारी पुष्य नक्षत्र को लेकर उत्साहित
हरमुद्दा
रतलाम, 6 नवंबर। दीपावली से 7 दिन पहले खरीदारी के लिए महासंयोग बन रहा है। 59 साल बाद विलक्षण लक्ष्मी नारायण योग में पुष्य नक्षत्र 7 नवंबर को शुरू होगा। जिसे खरीदारी का महामुहूर्त माना जाता है। इस साल पुष्य नक्षत्र 24 घंटे 42 मिनट तक रहेगा, जिससे बाजारों में 2 दिन खरीदारी का विशेष मुहूर्त रहेगा। कोरोना के कारण खासा नुकसान झेल चुके व्यापारी पुष्य नक्षत्र व दीपावली को लेकर खासा उत्साहित हैं। ऐसे में बाजारों में ग्राहकों के स्वागत की तैयारी शुरू हो गई है। बाजारों में विशेष सजावट की जा रही है, साथ ही खरीदारी पर ऑकर्षक ऑफर भी दे रहे हैं।
ज्योतिषाचार्य पंडित दुर्गाशंकर ओझा ने हरमुद्दा को बताया कि शनिवार को सुबह 8:05 बजे से पुष्य नक्षत्र का आरंभ होगा, जो कि रविवार को सुबह 8:05 बजे तक रहेगा। नक्षत्र की कुल अवधि 24 घंटे 42 मिनट तक रहेगी, लेकिन रविवार को सूर्योदय के बाद करीब 2 घंटे तक नक्षत्र का विद्यमान रहना पूरे दिन का शुभ फल देगा। इसलिए शनिवार सुबह 8:05 से लेकर रविवार रात 9:00 बजे तक हर प्रकार की वस्तुओं की खरीदारी की जा सकेगी। इस मुहूर्त में हर प्रकार की चल-अचल संपत्ति की खरीदी चिरस्थाई रहती है।
नक्षत्र के स्वामी रहेंगे अपनी अपनी राशि में
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि 27 नक्षत्रों में पुष्य नक्षत्र आठवां नक्षत्र होता है। इस नक्षत्र का प्रतिनिधि शनि होने के कारण इसमें किए गए काम शुभ होते हैं। पुष्य नक्षत्र का स्वामी शनि एवं उप स्वामी बृहस्पति होते हैं। इस बार नक्षत्र के स्वामी अपनी अपनी राशि में विराजित रहेंगे। मकर राशि में शनि तथा धनु राशि में बृहस्पति अपनी अपनी राशि में रहकर इस दिन दुर्लभ संयोग बना रहे
वाहनों की डिलिवरी करना हो रहा है मुश्किल
पुष्य नक्षत्र व दिवाली पर बड़ी संख्या में गाड़ियों की डिलेवरी होती है। इस साल भी 500 से अधिक कारों की प्री-बुकिंग है। मगर कंपनियों के पास गाड़ियां उपलब्ध न होने के कारण 150-200 कारों की ही डिलेवरी हो पाएगी। गाड़ियों की कमी के कारण त्यौहारी सीजन में व्यापार का नुकसान हो रहा है। ग्राहक भी परेशान हैं, जल्दी डिलेवरी के लिए औसतन 80 फोन रोज आ रहे हैं।
🔲 अजितप्रताप सिंह, मैनेजर, नेक्सा, रतलाम
अच्छा होगा व्यसाय
सोना-चांदी के दाम काफी समय से स्थिर हैं। ऐसे में पूरा भरोसा है कि पिछले साल से कम व्यापार नहीं होगा। पुष्य नक्षत्र व धनतेरस के लिए सोना व डायमंड ज्वैलरी पर विशेष ऑफर्स निकाले हैं। ग्राहकों को जीएसटी की छूट के साथ ही मेकिंग डिस्काउंट दे रहे हैं। महंगाई को देखते हुए कम वजन के डिजायनर ज्वैलरी तैयार की हैं। पुष्य नक्षत्र व धनतेरस के लिए प्री-बुकिंग जारी हैं।
🔲 मनोज शर्मा, श्रीजी ज्वेलर्स, रतलाम