मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सप्लाई के लिए लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट प्रारंभ
🔲 विधायक चैतन्य काश्यप ने फीता काटकर किया शुभारंभ
हरमुद्दा
रतलाम, 7 नवंबर। रतलाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोविड-मरीजों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था अब सतत एवं सुलभ रूप से होगी। कॉलेज परिसर में शनिवार को विधायक चैतन्य काश्यप ने ऑक्सीजन सप्लाई हेतु लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ फीता काटकर किया।
इस अवसर पर कलेक्टर गोपालचंद्र डाड, मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. शशि गांधी, एसडीएम शहर अभिषेक गहलोत, कालेज अधीक्षक डॉ. जितेंद्र गुप्ता तथा कॉलेज के अन्य डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ आदि उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि मेडिकल कॉलेज के कोविड-वार्ड में मरीजों के लिए 220 ऑक्सीजन बेड व्यवस्था है। ऑक्सीजन सप्लाई हेतु बनाए गए प्लांट की क्षमता 10 हजार लीटर ऑक्सीजन की है।