असाधारण प्रतिभा से मलखंब में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर नाम रोशन कर रहे हैं शाजापुर के कुंदन कछावा

हरमुद्दा
शाजापुर, 10 नवंबर। शाजापुर जिले के छोटे से ग्राम खेड़ा पहाड़ के निवासी 16 वर्षीय कुंदन कछावा पिता बनेसिंह अपनी असाधारण प्रतिभा से मलखंब में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर नाम रोशन कर रहे हैं। कुंदन ने मलखंब जूनियर प्रतियोगिता में व्यक्तिगत श्रेणी में अब तक राष्ट्रीय स्तर पर 01 गोल्ड 03 सिल्वर एवं 02 कांस्य पदक हासिल किये हैं। इसी तरह राज्य स्तर पर 03 गोल्ड 04 सिल्वर एवं 01 कांस्य पदक हासिल किये हैं। इसके साथ ही पूरी टीम को राष्ट्रीय स्तर पर 01 गोल्ड एवं 05 सिल्वर पदक प्राप्त हुए हैं। इसी तरह राज्य स्तर पर 01 सिल्वर एवं 03 कांस्य पदक प्राप्त हुए हैं।

1605023329097

माता करती है दिहाड़ी मजदूरी

कुंदन कछावा के पिता बनेसिंह रोजगार की तलाश में तथा बच्चों की शिक्षा की दृष्टि से शाजापुर नगर में किराए के मकान में रहते हैं। कुंदन कछावा के पिता जो कि कंबल आदि बेचने का काम करते थे, विगत दिनों दुर्घटना होने से उनका यह काम भी बंद हो गया। कुंदन की माता भी दिहाड़ी मजदूरी करती है, जिससे घर परिवार का पालन-पोषण हो रहा है। इतनी विषम परिस्थितियां होने के बावजूद भी कुंदन में खेल के प्रति लगन कम नहीं हुई और लगातार अपनी प्रतिभा का लौहा मनवाते आ रहे हैं।

विषम परिस्थितियों में भी दृढ़ संकल्पित

IMG_20201110_210436

कुंदन ने बताया कि उसका जन्म 02 नवंबर 2004 को हुआ है। मलखंब से जुड़ने के संबंध में उसने बताया कि वर्ष 2011 में वह अपने बड़े भाई लोकेश नायक के साथ स्थानीय स्टेडियम में चल रहे मलखंब प्रशिक्षण को देखने आया था। छोटे-छोटे बच्चों को मलखंब करते देख उसके मन में भी इस खेल के प्रति रूची जागृत हुई और तब से ही वह इससे जुड़ गया। इसके बाद वह लगातार निपुणता हासिल करते गया और आज विषम परिस्थितियों में भी शाजापुर का नाम रोशन कर रहा है।

44 से अधिक प्रमाण पत्र कर लिए हासिल

IMG_20201110_210534

विभिन्न प्रतियोगिताओं में उसने 44 प्रमाण-पत्र हासिल किये हैं। उसका मलखंब से इतना जुड़ाव हो गया है कि उसने अपनी छोटी बहन 13 वर्षीय अंजली एवं छोटे भाई 11 वर्षीय नीरज को भी मलखंब से जोड़ा है।

10 हजार रुपए प्रतिमाह की छात्रवृत्ति

कुंदन की प्रतिभा और हासिल पदकों के कारण भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा कुंदन को 10 हजार रुपए प्रतिमाह की छात्रवृत्ति दी जा रही है।

प्रधानमंत्री ने भी किया मन की बात में मलखंब खेल का उल्लेख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विगत दिनों मन की बात में कहा कि भारत के कई खेल दुनिया को आकर्षित कर रहे हैं, जिसमें मलखंब भी शामिल है। श्री मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में देशवासियों से कहा कि जब हमें अपनी चीजों पर गर्व होता है, तो दुनिया में भी उनके प्रति जिज्ञासा बढ़ती है। जैसे हमारे आध्यात्म ने, योग ने, आयुर्वेद ने, पूरी दुनिया को आकर्षित किया है। हमारे कई खेल भी दुनिया को आकर्षित कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *