बिहार की कमान नीतीश के पास सातवीं बार, ताजपोशी आज शाम को
🔲 पटना में शपथ समारोह की तैयारियां
🔲 भाजपा की ओर से दौड़ डिप्टी सीएम के शपथ लेने की भी संभावना
हरमुद्दा
सोमवार, 16 नवंबर। बिहार के मुखिया की कमान सातवीं बार नीतीश कुमार के हाथों में आज शाम को आने वाली है। सोमवार की शाम भाई दूज के दिन समारोह पूर्वक वे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। भाजपा की ओर से अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा खासतौर पर शामिल होने के लिए दिल्ली से पटना जाएंगे।
आयोजन के लिए पटना में खास तैयारियां की जा रही हैं। शपथ ग्रहण समारोह शाम 4.30 बजे होगा। माना जा रहा है कि भाजपा की ओर से दो डिप्टी सीएम शपथ ले सकते हैं। नाम फाइनल नहीं हैं, लेकिन ये दो नाम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी हो सकते हैं। इस बीच, आज शपथ लेने वाले कुछ मंत्रियों के नाम भी चल पड़े हैं। हालांकि ये अभी अटकलें मात्र हैं। खबर है कि नीतीश कुमार खुद संभावित मंत्रियों को फोन करके शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए कह रहे हैं।
ये हो सकते हैं सम्भावित मंत्री
भाजपा कोटे से जिन विधायकों के मंत्री पद की शपथ लेने की की बात कही जा रही है, उनमें शामिल हैं तारकिशोर प्रसाद, रेणुदेवी, प्रेमु कुमार, नंदकिशोर यादव, कष्ण कुमार, विजय सिन्हा, राणा रणवीर, सम्राट चौधरी, रामनाथ मंडल, नीतीश मिश्रा, संजीव चौरसिया, अशोक चौधरी। इसके साथ ही जीतनराम मांझी की पार्टी से उनके बेटे संतोष मांझी आज मंत्रीपद की शपथ ले सकते हैं। वीआईपी पार्टी की ओर से उसके अध्यक्ष मुकेश सैनी को नीतीश की टीम में स्थान मिल सकता है।