गहरी नींद में सो रहे व्यक्ति को एक पागल ने किया जलाने का प्रयास तो दूसरे पागल ने बचाया देवदूत बनकर
🔲 पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई
हरमुद्दा
रतलाम, 16 नवंबर। रविवार सोमवार की दरमियानी रात स्टेशन रोड क्षेत्र में एक पागल गहरी नींद में सो रहे युवक को जलाने का प्रयासकर चला गया। कुछ समय बाद दूसरा पागल आया और सोए व्यक्ति को जगा कर बचाया। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। पुलिस ने इस मामले में पागल व्यक्ति पर कोई कार्रवाई नहीं की है।
दो बत्ती थाना क्षेत्र के नेहरू स्टेडियम परिसर के पास चौकीदारी करने वाला मोहन पवार नामक व्यक्ति चाय की गुमटी के बाहर सो रहा था। तभी एक पागल उधर आया। गहरी नींद में सो रहे मोहन के तकिए में बड़े आराम से आग लगाता रहा। जब आग लग गई तो वह वहां से निकल गया, तब तक भी मोहन को पता नहीं चला कि वह जहां पर सोया है, उसका बिस्तर जल रहा है।
कुछ समय बाद ही एक पागल आग को देख रुका और गहरी नींद में सो रहे मोहन को झकझोर कर उठाया, तो वह हड़बड़ा कर उठा और तकिए की आग बुझाने का प्रयास किया। और मोहन की जान बच गई, वरना अनर्थ हो जाता। दूसरा पागल मोहन के लिए तो देवदूत बनकर ही आया था वरना रात की 2:00 बजे कैसे मोहन बच पाता। एक पागल की करतूत को दूसरे पागल ने संभाल लिया और मोहन की जान बच गई। पुलिस ने आग लगाने वाले पागल की पहचान कर ली मगर कोई कार्रवाई नहीं की है।