कोरोना कहर : 45 वर्षीय महिला ने तोड़ा दम, वायरस ले रहा है जान हरदम
हरमुद्दा
रतलाम, 17 नवंबर। उपचुनाव और त्योहार के बाद फिर से एक बार कोरोनावायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या में वृद्धि हो रही है, वहीं अब जान गवाने वाले भी सामने आने लगे हैं। मंगलवार को 45 वर्षीय महिला ने कोरोना वायरस से मुकाबला करते हुए दम तोड़ दिया।
जनसंपर्क विभाग के पीआरओ शकील खान ने बताया कि जिले के बोरा कलारिया जावरा निवासी 45 वर्षीय कोविड-पॉजिटिव महिला जिन्हें 14 नवंबर को भर्ती किया गया था, उनकी मृत्यु 17 नवंबर को हो गई।
सरकारी आंकड़ों के कारण हुए आमजन लापरवाह
कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले सरकारी आंकड़ों की धीमी रफ्तार करने के कारण आमजन लापरवाह हो गए हैं और परिणाम भी उन्हें ही भुगतना पड़ रहा है।
दीपावली वाले दिन तो बाजार में इतनी भीड़ थी कि? सड़कों से गुजरने में। काफी वक्त लग रहा था। लोग बिना मास्की के बेपरवाह होकर घूम रहे थे और स्पष्ट नजर आ रहा था कि कुछ दिन बाद संक्रमित की संख्या में भयंकर वृद्धि होगी और वह शुरू भी हो गया है। संक्रमित की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। वही अब जान गंवाने वालों का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है अब तक जिले में 62 महिला पुरुषों की मौत कोरोना वायरस के चलते हो गई है।