वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे पंजाब में किसान आंदोलन के कारण गाड़ियां प्रभावित, दो निरस्त, चार शॉर्ट टर्मिनेट -

पंजाब में किसान आंदोलन के कारण गाड़ियां प्रभावित, दो निरस्त, चार शॉर्ट टर्मिनेट

1 min read

हरमुद्दा

रतलाम, 19 नवंबर। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियां पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण प्रभावित हो रही। इसके कारण चार गाड़ियों को शॉर्ट टर्मिनेट एवं दो को निरस्‍त किया गया है।

निरस्‍त गाड़ियां

🔲 गाड़ी संख्‍या 02919 डॉ. अम्‍बेडकर नगर-श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटरा एक्‍सप्रेस, 20 नवंबर, 2020 को डॉ. अम्‍बेडकर नगर से चलने वाली एवं गाड़ी संख्‍या 02920 श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटरा-डॉ. अम्‍बेडकर नगर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 22 नवंबर को श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटरा से चलने वाली निरस्‍त रहेगी।

शॉर्ट टर्मिनेट गाड़ियां

🔲 गाड़ी संख्‍या 02903 मुम्‍बई सेंट्रल अमृतसर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 19 नवंबर, 2020 को मुम्‍बई सेंट्रल से चलने वाली अंबाला स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा अंबाला-अमृतसर के मध्‍य निरस्‍त रहेगी। गाड़ी संख्‍या 02904 अमृतसर मुम्‍बई सेंट्रल स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 20 नवंबर, 2020 को अंबाला से चलेगी तथा अमृतसर त‍था अंबाला के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

🔲 गाड़ी संख्‍या 02925 बान्‍द्रा टर्मिनस अमृतसर एक्‍सप्रेस 19 नवंबर, 2020 को बान्‍द्रा टर्मिनस से चलने वाली अंबाला स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा अंबाला-अमृतसर के मध्‍य निरस्‍त रहेगी। गाड़ी संख्‍या 02926 अमृतसर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 21 नवंबर को अंबाला से चलेगी तथा अमृतसर-अंबाला के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *