वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे नवाचार : नगर निगम द्वारा अचल संपत्तियों के ऑनलाइन विक्रय की कार्रवाई आरंभ, दुकानें और व्यवसायिक भूखंड होंगे नीलाम -

नवाचार : नगर निगम द्वारा अचल संपत्तियों के ऑनलाइन विक्रय की कार्रवाई आरंभ, दुकानें और व्यवसायिक भूखंड होंगे नीलाम

1 min read

🔲 कलेक्टर ने संपत्तियों के पारदर्शी विक्रय के लिए कार्यशाला में जानकारी दी

🔲 25 नवंबर की शाम 3:30 बजे तक ही इर सकेंगे निविदा प्रस्तुत

हरमुद्दा
रतलाम, 20 नवंबर। नवाचार के तहत नगर निगम द्वारा अपनी बिक्री योग्य अचल संपत्तियों के ऑनलाइन विक्रय की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। इस संबंध में शुक्रवार शाम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कार्यशाला आयोजित की गई। विधायक शहर चैतन्य काश्यप एवं कलेक्टर गोपालचंद्र डाड द्वारा नगर निगम की संपत्तियों के पारदर्शी विक्रय के लिए की गई पहल पर निगम द्वारा ऑनलाइन विक्रय की कार्रवाई की जा रही है।

बताया गया कि नगर निगम द्वारा मध्यप्रदेश अचल संपत्ति अंतरण नियम 2016 के तहत ऑनलाइन संपत्ति विक्रय किया जा रहा है। बिक्री की जाने वाली संपत्तियों की विस्तृत जानकारी mptenders.gov.in निगम की वेबसाइट rmc.in तथा नगरीय प्रशासन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। संपत्ति विक्रय पूर्ण पारदर्शी तरीके से होना है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री डाड ने कहा कि नगर निगम के तहत 2 करोड़ रुपए तक के निविदा अधिकार स्वीकृति बतौर प्रशासक कलेक्टर के पास है, इसलिए विक्रय की कार्रवाई बगैर विलंब के संपन्न हो जाएगी। जो भी व्यक्ति संपत्ति का भौतिक अवलोकन करना चाहता है वह कर सकता है। इसके लिए नगर निगम के राजस्व शाखा से संपर्क किया जा सकता है। बताया गया कि इच्छुक निविदाकार आगामी 25 नवंबर की शाम 3:30 बजे तक ही निविदा प्रस्तुत कर सकेगा।

दुकानें और व्यवसायिक भूमि है शामिल

जानकारी दी गई कि ऑनलाइन विक्रय की जाने वाली संपत्तियों में निगम स्वामित्व की दुकानें, व्यवसायिक भूमि सम्मिलित है। इनमें हाथी खाना रोड पर पाजरा पोल परिसर में निर्मित 4 दुकाने, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बस स्टैंड महू रोड के भूतल पर स्थित तीन दुकानें, बस स्टैंड भवन के मेजेनाइन फ्लोर पर निर्मित बड़ा तथा छोटा हाल, बस स्टैंड भवन की छत, फव्वारा चौराहा महू रोड पर निगम स्वामित्व के नाके की खुली भूमि सम्मिलित है। इसी प्रकार भविष्य में विक्रय की जाने वाली संपत्तियों की जानकारी भी दी गई जिनमें आगामी 2 माह के भीतर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित एलआईजी, एमआईजी फ्लैट्स एवं दुकानों का विक्रय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर में 96 एमआइजी फ्लैट्स का विक्रय, डोसी गांव में 96 एलआईजी फ्लैट्स का विक्रय, बंजली में 192 एलआईजी फ्लैट्स तथा लगभग 160 एलआईगी भूखंड का विक्रय तथा अन्य संपत्तियों जैसे सिविक सेंटर की दुकाने, व्यवसायिक हाल, आवासीय फ्लैट्स, सुभाषचंद्र बोस मार्केट की दुकानें, देवरा देव नारायण नगर के फ्लैट भी सम्मिलित हैं जो भविष्य में ऑनलाइन विक्रय किए जाएंगे।

यह थे मौजूद

कार्यशाला में निगमायुक्त सोमनाथ झारिया, एसडीएम अभिषेक गहलोत, कार्यपालन यंत्री सुरेश व्यास, सहायक यंत्री श्याम सोनी, विभिन्न कॉलोनाइजर, प्रॉपर्टी ब्रोकर, ठेकेदार इत्यादि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *