रेल यात्रियों के लिए सुविधा : प्रयागराज-डॉ. अम्बेडकर नगर-प्रयागराज पूर्ण आरक्षित स्पेशल ट्रेन चलेगी 27 नवंबर से
हरमुद्दा
इंदौर/रतलाम, 25 नवंबर। यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल डॉ. अम्बेडकर नगर से प्रयागराज के लिए गाड़ी संख्या 04116/04115 प्रयागराज डॉ. अम्बेडकर नगर प्रयागराज स्पेशल एक्सप्रेस 27 नवंबर से चलाई जाएगी।
मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज से डॉ अम्बेडकर नगर के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
गाड़ी संख्या 04116 प्रयागराज डॉ. अम्बेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस 27 नवंबर से अगले आदेश तक मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को प्रयागराज से 15.20 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्जैन (07.20/07.30) गाड़ी चलने के दूसरे दिन) इंदौर (08.50/09.00) होते हुए 09.45 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 04115 डॉ. अम्बेडकर नगर प्रयागराज स्पेशल एक्सप्रेस 28 नवंबर से अगले आदेश तक प्रति सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को डॉ. अम्बेडकर नगर स्टेशन से 11.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के इंदौर(11.50/12.00), उज्जैन (13.25/13.35) होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन 06.00 बजे प्रयागराज स्टेशन पहुँचेगी।
दोनों दिशाओं में रहेगा यहां पर ठहराव
इस ट्रेन का दोनो दिशाओं में नैनी, शंकरगढ़, मानिकपुर, चित्रकुटधाम, बांदा, महोबा, खजुराहो, महाराजा छत्रसाल स्टेशन छतरपुर, खरगापुर, टिकमगढ़, ललितपुर, बीना, विदिशा, सांची, संत हिरदाराम नगर, उज्जैन एवं इंदौर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकेंड एसी, दो थर्ड एसी, छ: स्लीपर एवं छ: सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
तब तक यात्री गाड़ी वाया देवास चलेगी
जब तक फतेहाबाद-उज्जैन खंड को चालू नहीं किया जाता है, तब तक गाड़ी संख्या 04115/04116 वाया देवास-उज्जैन चलेगी तथा फतेहाबाद-उज्जैन खंड पर गाड़ियों का परिचालन आरंभ होने पर उक्त ट्रेन वाया उज्जैन-फतेहाबाद चलेगी।