कोरोना वायरस : हाट बाजार पर प्रतिबंध का असर नहीं, कलेक्टर के आदेश की अवमानना
🔲 95 फीसद लोग बिना मास्क के घूम रहे
🔲 दुकानदार भी मास्क नहीं पहन रहे
🔲 राजस्व और पुलिस अमला भी निष्क्रिय
🔲 पुरुषोत्तम पांचाल
रावटी / रतलाम, 28 नवंबर। कोविड-19 के वायरस का पुनः सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते मास्क के अति आवश्यक श्रेणी में आता है। लेकिन गांव व कस्बों में 95 फीसद जनमानस व दुकानदार मास्क नहीं लगा रहे हैं। इससे वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है। जिले में प्रतिदिन संक्रमण बढ़ने के साथ ही मौत का सिलसिला जारी है।
मुद्दे की बात यह है कि जिला प्रशासन संक्रमण को रोकने के लिए प्रयास कर रहे हैं। कलेक्टर गोपालचंद डांड ने 21 नवंबर को प्रशासन की बैठक में 13 तरह के अति आवश्यक मापदंड से सभी विभाग प्रमुखों को सूचना पत्र भी भेजे हैं, परंतु विभाग प्रमुख इस ओर विशेष ध्यान नहीं दे रहे हैं।
हाट बाजार बंद कराने के लिए नहीं दी सूचना
रावटी तहसील में प्रति शनिवार को बड़ा हाट बाजार लगता है। इसमें 2 से 5 हजार लोग आते हैं। स्थानीय राजस्व व पुलिस प्रशासन ने हाट बाजार बंद कराने के लिए कोई सूचना नहीं दी है। केवल बिना मास्क वाले कुछ लोगों के चालन भले ही काट दिए हैं। कलेक्टर रतलाम ने सूचना पत्र में बताया कि मेले, हाट बाजार बंद होना चाहिए, लेकिन लचर प्रशासन की व्यवस्था पर हाट बाजार लग रहा है।
कलेक्टर के आदेश का नहीं हो रहा पालन
उप सरपंच ओमप्रकाश बोरिया ने हरमुद्दा को बताया कि राजस्व तथा पुलिस प्रशासन की लापरवाही से कलेक्टर के आदेश का पालन नहीं हो रहा है।