वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे सात गाडियों के आगमन और प्रस्थान समय में बदलाव 1 दिसंबर से -

सात गाडियों के आगमन और प्रस्थान समय में बदलाव 1 दिसंबर से

1 min read

हरमुद्दा

रतलाम,29 नवंबर। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर चलने वाली सात गाडियों के आगमन और प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है।

मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे द्वारा गाड़ियों के आगमन व प्रस्थान समय में 01 दिसंबर 2020 से बदलाव किया जा रहा है। विवरण निम्नानुसार है।

🔲 ट्रेन सं. 02919/02920 डॉ. अम्बेडकर नगर श्रीमाता वैष्णोबदेवी कटड़ा डॉ. अम्बेेडकर नगर सुपरफास्टह विशेष त्रि साप्ताहिक एक्स प्रेस- ट्रेन सं. 02919 डॉ. अम्बेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णोर देवी कटड़ा विशेष ट्रेन बुधवार, 2 दिसंबर, 2020 से डॉ. अम्बेडकर नगर से 11.50 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के स्टेशनों पर आगमन व प्रस्थान का संशोधित समय इंदौर (12.05/12.15), देवास (12.51/12.53), उज्जैन (13.45/14.00), मक्सी (14.35/14.36), बेरछा (14.51/14.53), अकोदिया (15.19/15.20), शुजालपुर (15.32/15.34), कालापीपल (15.47/15.48) और सीहोर (16.10/16.11) होगा। यह ट्रेन 17.10 बजे श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा पहुँचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन सं. 02920 श्रीमाता वैष्णो. देवी कटड़ा -डॉ. अम्बेडकर नगर विशेष ट्रेन शुक्रवार, 4 दिसंबर, 2020 से श्रीमाता वैष्णोर देवी कटड़ा से 08.35 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर आगमन व प्रस्थान का संशोधित समय सीहोर (08.38/08.39), कालापीपल (09.05/09.06), शुजालपुर (09.18/09.20), अकोदिया (09.33/09.34), बेरछा (10.00/10.02), मक्सी (10.29/10.30), उज्जैन (11.20/11.35), देवास (12.30/12.32) और इंदौर (13.40/13.50) रहेगा। यह ट्रेन डॉ. अम्बेडकर नगर 14.30 पहुँचेगी।

🔲 ट्रेन सं. 02941/02942 भावनगर टर्मिनस-आसनसोल सुपरफास्ट1 विशेष (साप्ताहिक)
ट्रेन सं. 02941 भावनगर टर्मिनस-आसनसोल विशेष ट्रेन मंगलवार, 1 दिसंबर, 2020 से भावनगर टर्मिनस से 17.35 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के स्टेशनों पर आगमन व प्रस्थान का संशोधित समय दाहोद (03.12 / 03.14 आरंभिक स्टेशन से गाड़ी चलने के अगले दिन) और रतलाम (05.15 / 05.25) होगा। यह ट्रेन 10.05 बजे आसनसोल पहुँचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन सं. 02942 आसनसोल-भावनगर टर्मिनस विशेष ट्रेन गुरुवार, 3 दिसंबर, 2020 से आसनसोल से 19.50 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के स्टेशनों पर आगमन व प्रस्थान का संशोधित समय रतलाम (22.25 / 22.35 आरंभिक स्टेशन से गाड़ी प्रस्थान के दूसरे दिन), दाहोद (23.59 / 00.01) रहेगा। यह ट्रेन भावनगर टर्मिनस 10.30 बजे पहुँचेगी।

🔲 ट्रेन सं. 02291/02292 इंदौर-जबलपुर विशेष (प्रतिदिन) ट्रेन सं. 02291 इंदौर-जबलपुर विशेष ट्रेन 2 दिसंबर, 2020 से इंदौर से 19.30 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के स्टेशनों पर आगमन व प्रस्थान का संशोधित समय देवास (19.56 / 19.58), मक्सी (20.48 / 20.50) और बेरछा (21.06) / 21.07) होगा। यह ट्रेन आरंभिक स्टेशन से गाड़ी चलने के दूसरे दिन 05.40 बजे जबलपुर पहुँचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन सं. 02292 जबलपुर-इंदौर विशेष ट्रेन 1 दिसंबर, 2020 से जबलपुर से 23.30 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर आगमन व प्रस्थान का संशोधित समय बेरछा (07.30 / 07.31 आरंभिक स्टेशन गाड़ी प्रस्थान के दूसरे दिन), मक्सी (08.00 / 08.02) और देवास (08.32 / 08.34) रहेगा। यह ट्रेन इंदौर 09.35 बजे पहुँचेगी।

🔲 ट्रेन सं. 01463/01464 सोमनाथ-जबलपुर विशेष (सप्ताह में 5 दिन) ट्रेन सं. 01463 सोमनाथ-जबलपुर विशेष ट्रेन 3 दिसंबर, 2020 से सोमनाथ से 09.55 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के स्टेशनों पर आगमन व प्रस्थान का संशोधित समय दाहोद (22.23 / 22.25), मेघनगर (22.49 / 22.51), रतलाम (00.40 / 00.45), खाचरोद (01.09/ 01.11), नागदा (01.37 / 01.40), उज्जैन (02.50 / 03.00), शुजालपुर (04.46 / 04.48) और सीहोर (05.27 / 05.29) होगा। यह ट्रेन 13.25 बजे जबलपुर पहुँचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन सं. 01464 जबलपुर-सोमनाथ विशेष ट्रेन 1 दिसंबर, 2020 से जबलपुर से 14.00 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के स्टेशनों पर आगमन व प्रस्थान का संशोधित समय सीहोर (20.56 / 20.58), शुजालपुर (21.42 / 21.44), उज्जैन (23.55 / 00.05), नागदा (01.00 / 01.05), खाचरोद (01.15 /01.17)), रतलाम (01.45 / 01.55), मेघनगर (02.56 / 02.58), दाहोद (03.22 / 03.24) रहेगा। यह ट्रेन सोमनाथ 17.55 बजे पहुँचेगी।

🔲 ट्रेन सं. 01465/01466 सोमनाथ-जबलपुर विशेष (द्वि-साप्ताहिक) ट्रेन सं. 01465 सोमनाथ-जबलपुर विशेष ट्रेन 5 दिसंबर, 2020 से सोमवार एवं शनिवार को सोमनाथ से 09.55 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के स्टेशनों पर आगमन व प्रस्थान का संशोधित समय दाहोद (22.23 / 22.25), मेघनगर (22.29 / 22.51), रतलाम (00.40 / 00.45), खाचरोद (01.09/ 01.11), नागदा (01.37 / 01.40), उज्जैन (02.50 / 03.00), शुजालपुर (04.46 / 04.48) और सीहोर (05.27 / 05.29) होगा। यह ट्रेन 16.25 बजे जबलपुर पहुँचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन सं. 01466 जबलपुर-सोमनाथ विशेष ट्रेन 4 दिसंबर, 2020 से सोमवार एवं शुक्रवार को जबलपुर से 14.00 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर आगमन व प्रस्थान का संशोधित समय सीहोर (20.56 / 20.58), शुजालपुर (21.42 / 21.44), उज्जैन (23.55 / 00.05), नागदा (01.00 / 01.05), खाचरोद (01.15 (01.17)), रतलाम (01.45 / 01.55), मेघनगर (02.56 / 02.58), दाहोद (03.22 / 03.24), रहेगा। यह ट्रेन सोमनाथ 17.55 बजे पहुँचेगी।

🔲 ट्रेन सं. 02125/02126 रतलाम-भिंड विशेष (त्रि-साप्ताहिक) ट्रेन सं. 02125 रतलाम-भिंड विशेष ट्रेन 1 दिसंबर, 2020 से रतलाम से 17.25 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के स्टेशनों पर आगमन व प्रस्थान का संशोधित समय बड़नगर (17.53 / 17.55), फतेहाबाद (18.21 / 18.23), इंदौर (19.25 / 19.50), देवास (20.28 / 20.30), उज्जैन (21.40 / 21.55) और मक्सी (23.18 / 23.20) होगा। यह ट्रेन 09.50 बजे भिंड पहुँचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन सं. 02126 भिंड-रतलाम विशेष ट्रेन 2 दिसंबर, 2020 से भिंड से 17.20 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर आगमन व प्रस्थान का संशोधित समय मक्सी (04.15 / 04.17), उज्जैन (05.02 / 05.17), देवास (05.53 / 05.55), इंदौर (07.00 / 07.25), फतेहाबाद (08.06 / 08.08) और बड़नगर (08.48 / 08.50) रहेगा। यह ट्रेन रतलाम 10.00 बजे पहुँचेगी।

🔲 ट्रेन सं. 01125/01126 रतलाम-ग्वालियर विशेष (सप्ताह में 4 दिन) ट्रेन सं. 01125 रतलाम-ग्वालियर विशेष ट्रेन 2 दिसंबर, 2020 से रतलाम से 17.25 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के स्टेशनों पर आगमन व प्रस्थान का संशोधित समय बड़नगर (17.53 / 17.55), फतेहाबाद (18.21 / 18.23), इंदौर (19.25 / 19.50), देवास (20.28 / 20.30), उज्जैन (21.40 / 21.55) और मक्सी (23.18 / 23.20) होगा। यह ट्रेन 07.47 बजे ग्वालियर पहुँचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन सं. 01126 ग्वालियर-रतलाम विशेष ट्रेन 1 दिसंबर, 2020 से ग्वालियर से 19.50 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर आगमन व प्रस्थान का संशोधित समय मक्सी (04.15 / 04.17), उज्जैन (05.02 / 05.17), देवास (05.53 / 05.55), इंदौर (07.00 / 07.25), फतेहाबाद (08.06 / 08.08) और बड़नगर (08.48 / 08.50) रहेगा। यह ट्रेन रतलाम 10.00 बजे पहुँचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *