अधिवक्ता परिषद – जावरा व आलोट इकाई का गठन, सौंपी गई जिम्मेदारियां
हरमुद्दा
रतलाम, 2 दिसंबर। अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद की रतलाम जिले की जावरा व आलोट तहसील इकाई का गठन मंगलवार को अधिवक्ता परिषद के जिला अध्यक्ष सतीश त्रिपाठी व जिला महामंत्री समरथ पाटीदार की उपस्थिति में किया गया।
परिषद के जिला कार्यालय मंत्री जितेंद्र मेहता ने हरमुद्दा को बताया कि मंगलवार को जावरा न्यायालय परिसर में अधिवक्ता परिषद की बैठक हुई जिसमें जावरा अधिवक्ता परिषद अध्यक्ष लोकेश शर्मा, महामंत्री अनंत सोनी, उपाध्यक्ष रितेश सुराणा व दिनेश चौहान, मंत्री सुरेश शर्मा व देवेंद्र चौहान, कार्यालय मंत्री मनोहर भनोपा, कोषाध्यक्ष राजेश बामनिया एवं कार्यकारिणी सदस्य रमेश सोलंकी अजय जैन करुणेंद्र सिंह चौहान को मनोनीत किया गया। तहसील प्रमुख समरथ साहू एवं सह प्रमुख अश्विन पालीवाल रहेंगे।
व्यास अध्यक्ष व अंजना महामंत्री मनोनीत
श्री मेहता ने बताया कि आलोट न्यायालय परिसर में भी आलोट अधिवक्ता परिषद की घोषणा की गई जिसमें नितिन व्यास को अध्यक्ष तथा कमल सिंह आंजना को महामंत्री मनोनीत किया गया। कार्यकारिणी की घोषणा शीघ्र की जाएगी ।