वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे सेवानिवृत्‍त का सबक : मंदिर मस्जिद के लिए राशि दान, बालिकाओं को पढ़ाने का खर्च उठाएंगे पांच साल -

सेवानिवृत्‍त का सबक : मंदिर मस्जिद के लिए राशि दान, बालिकाओं को पढ़ाने का खर्च उठाएंगे पांच साल

हरमुद्दा

पिपलौदा/ रतलाम, 2 दिसंबर। शासकीय प्राथमिक विद्यालय हतनारा से सेवानिवृत्‍त हुए प्रधानाध्‍यापक विक्रमसिंह राठौर ने ग्राम में एक मिसाल प्रस्‍तुत की है। उन्‍होंने सेवानि‍वृत्ति के कार्यक्रम में ग्राम के 5 मं‍दिरों तथा 1 मस्जिद को 10 हजार रुपए तथा शासकीय विद्यालय में प्रवेश लेने वाली समस्‍त बालिकाओं को 5 वर्षों तक प्रतिवर्ष 1 हजार रुपए प्रदान करने की घोषणा की। इससे बालिका शिक्षा को प्रोत्‍साहन तथा शासकीय विद्यालयों में बालिकाओं के प्रवेश को बल मिलेगा।

ग्राम में आयोजित विदाई समारोह में पूर्व सरपंच देवेन्‍द्रसिंह पंवार ने उनके सेवाकाल को कर्तव्‍यनिष्‍ठा तथा ईमानदारी से परिभाषित किया। अजाक्‍स के अध्‍यक्ष अंबाराम बोस ने उनके द्वारा सेवाकाल में किए गए कार्यों का वर्णन करते हुए बच्‍चों की शिक्षा प्रति लगनशील बताया। कार्यक्रम में पूर्व सरपंच भोपालसिंह पंवार, शाला प्रबंधन समिति के अध्‍यक्ष मांगीलाल, पत्रकार महेशजैन ‘मुरलीसेठ’, शासकीय अध्‍यापक संघ के जिलाध्‍यक्ष मोहनसिंह सोलंकी, राज्‍य कर्मचारी संघ के तहसील अध्‍यक्ष पूनमचंद बोस, शिक्षक संघ के शांतिलाल मोगरा, अध्‍यापक संघ के तहसील अध्‍यक्ष अशोक बैरागी, सहकारी कर्मचारी संघ के मनोज देराश्री ने भी संबोधित किया।

सम्मानित कर दिया अभिनंदन पत्र

अतिथियों ने श्री राठौर को शाल श्रीफल भेंट कर साफा बांधा तथा अभिनन्‍दन पत्र प्रदान किया। अभिनंदन पत्र का वाचन भोलेसिंह कछावा ने किया।

इन्होंने किया स्वागत

अतिथियों का स्‍वागत राघवेन्‍द्र शर्मा, राकेश गुप्‍ता, प्रकाश शर्मा, हेमेन्‍द्रसिंह राठौर, ओमप्रकाश शर्मा, अजय शर्मा, रमेश पाटीदार, बापूसिंह कछावा ने किया। ग्राम में श्री राठौर का सम्‍मानपूर्वक जुलूस निकाला गया इसमें नरेन्‍द्र पटवा, गोविन्‍द पांचाल, विजेन्‍द्रसिंह राठौर, प्रवीण शर्मा, छोटे खान, जितेन्‍द्रसिंह राठौर, पुष्‍करलाल पाटीदार, हृदयेश राठौर सहित संकुल क्षेत्र के शिक्षकों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन भरतकुमार उपाध्‍याय ने किया। आभार मोहनलाल पाटीदार ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *