सप्ताह में दो दिन सुविधा : रतलाम न्‍यू गुवाहाटी किसान रेल पार्सल स्‍पेशल ट्रेन की शुरुआत 5 दिसंबर से

हरमुद्दा

रतलाम, 4 दिसंबर। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के रतलाम से न्‍यू गुवाहाटी के मध्‍य समय सारणी के अनुसार किसान रेल पार्सल स्‍पेशल ट्रेन द्वि साप्‍ताहिक रूप में 5 दिसंबर से चलाई जाएगी।
मंडल रेल प्रवक्‍ता जेके जयंत ने हरमुद्दा को बताया कि किसानों के उत्‍पादों को एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान पर ले जाने के लिए पश्‍चिम रेलवे की पहली किसान रेल का परिचालन रतलाम मंडल द्वारा 24 नवंबर 2020 को लक्ष्‍मीबाई नगर(इंदौर) से किया गया था जिसका परिचालन साप्‍ताहिक रूप में किया जा रहा है।

IMG_20201026_114645

सप्ताह में 2 दिन चलेगी

किसानों की मांग को ध्‍यान में रखते हुए रतलाम मंडल द्वारा गाड़ी संख्‍या 00969 रतलाम न्‍यू गुवाहाटी किसान रेल पार्सल स्‍पेशल ट्रेन 05 दिसंबर 2020 से अगले आदेश तक प्रति सप्‍ताह शनिवार एवं बुधवार को रतलाम से 22.00 बजे चलकर नागदा (23.00/23.10), उज्‍जैन (00.10/00.20) होते हुए शुक्रवार एवं सोमवार को न्‍यू गुवाहाटी पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 00970 न्‍यू गुवाहाटी रतलाम किसान रेल पार्सल स्‍पेशल ट्रेन 08 दिसंबर 2020 से अगले आदेश तक प्रति सप्‍ताह मंगलवार एवं शनिवार को न्‍यू गुवाहाटी से 18.00 बजे चलकर उज्‍जैन (16.50/17.00) एवं नागदा (18.00/18.10) होते हुए प्रति सोमवार एवं गुरुवार को 19.10 बजे रतलाम पहुँचेगी।

यहां रहेगा ठहराव

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में नागदा, उज्‍जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, झांसी, कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, कटिहार, किशनगंज, न्‍यू जलपाईगुड़ी, चांगसारी स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *