आत्मनिर्भर बनाने सहित अन्य मुख्य बिंदुओं पर चर्चा हुई सृष्टि समाज सेवा समिति की बैठक में

🔲 सृष्टि समाज सेवा समिति का हुआ दीप मिलन समारोह

हरमुद्दा
रतलाम, 6 दिसंबर। सृष्टि समाज सेवा समिति की बैठक में एक बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान जिसमे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जुड़ो-कराते,स्वयं की सुरक्षा, सोशल नेटवर्किंग साइट्स से बचाव एवं शासकीय योजना का लाभ दिला कर आत्मनिर्भर बनाने सहित अन्य मुख्य बिंदुओं पर चर्चा हुई।

IMG_20201026_114645

समिति अध्यक्ष सतीश टाक एवं सचिव सुनील मालवीय ने हरमुद्दा को बताया तेजस्वी दल की बैठक डोंगरे नगर स्थित तेजेश्वर महादेव मंदिर पर संपन्न हुई। संस्था महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में छह वर्षो से अपना योगदान दे रही है। इसके अंतर्गत जिसमें सभी की सहमति प्रदान हुई। जिसे जल्द ही प्रारंभ किये जाएंगे।

कार्यों को लेकर बनाई योजनाएं

मीडिया प्रभारी अंशुल सोनी ने बताया कि इस दौरान सृष्टि समाज सेवा समिति का दीपावली मिलन समारोह संपन्न हुआ। बैठक में समिति के मुख्य रूप से आगे के कार्यों को लेकर योजनाएं बनाई।

यह थे मौजूद

इस दौरान समिति कोषाध्यक्ष शुभम सिखवाल, योगेश पाटिल, अर्पित उपाध्याय, अरूण राव कामले, महेंद्र बारूपाल, हर्षित सोनी, कुशाल राठौड़, रवि प्रजापति, तेजस्वी दल की दिव्या श्रीवास्तव, सचिव पल्लवी टाक, कोमोलिका रावल, प्रिया पाटिल, काजल टाक, ज्योति पड़ियार, पूर्णिमा पोरवाल, दीपिका कामले, यामिनी राजावत सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *