नेशनल लोक अदालत शाजापुर में 02 करोड़ 95 लाख रुपए से अधिक अवार्ड पारित, 8876 प्रकरण निराकृत

हरमुद्दा

शाजापुर, 12 दिसंबर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय शाजापुर समेत तहसील मुख्यालय शुजालपुर, आगर, सुसनेर, नलखेड़ा न्यायालय परिसर में शनिवार को हुई नेशनल लोक अदालत में 8876 प्रकरण निराकृत हुए। वही 02 करोड़ 95 लाख 73 हजार दो सौ 19 रू मात्र (2,95,73,219) रुपए के अवार्ड पारित किए गये। नेशनल लोक अदालत में 1084 से अधिक व्यक्ति लाभान्वित हुए। नेशनल लोक अदालत में जिले एवं तहसीलों को मिलाकर कुल 24 न्यायिक खण्डपीठ बनाई गई।

शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया। सर्वप्रथम जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष ने मा सरस्वती एवं गाॅधीजी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलित कर नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया।

IMG_20201026_114645

इस मौके पर न्यायाधीश सविता दुबे, रमा जंयत मित्तल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुरेन्द्र सिंह गुर्जर, मनोज कुमार शर्मा, बृजेश गोयल, धमेन्द्र सोनी, महेश कुमार माली, शर्मिला बिलवार, हर्षिता सिंगार, प्रिन्सी अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, रूपम तोमर मौजूद थे। लोक अदालत में शाम 5 बजे तक हजारों प्रकरणों को सुलझाया गया।

7892 प्रकरणों को रखा नेशनल लोक अदालत में

लोक अदालत में अपराधिक शमनीय प्रकरण, परक्राम्य अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत प्रकरण, बैंक रिकवरी संबंधी मामले, एम.ए.सी.टी प्रकरण (मोटर दुर्धटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरण), वैवाहिक प्रकरण, श्रम विवाद प्रकरण भूमि अधिग्रहण, विघुत एवं जल कर/बिल संबंधी अन्य समस्त प्रकार के राजीनामा योग्य, प्री-लिटिगेशन (मुकदमा पूर्व) आदि के कुल 7892 प्रकरणों को नेशनल लोक अदालत में रखे गये थे। उनमें से प्री-लिटिगेशन के 5427 प्रकरण रखें गये जिसमें से 300 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इन प्रकरणों में 32,17,915 रू. का राजस्व प्राप्त हुआ। इसी प्रकार न्यायालय में 2465 लंबित प्रकरण को नेशनल लोक अदालत में रखें गए जिसमें से 237 लंबित प्रकरणों का निराकरण हुआ जिसमें से 2,63,55,304 राषि जमा हुई। इस प्रकार कुल 537 न्यायालयीन प्रकरणों में जिले/तहसीलों में राजीनामा करवाया गया। जिसमें से 02 करोड़ 95 लाख 73 हजार दो सौ 19 रू मात्र (2,95,73,219) रूपये आवार्ड राशि वसूली की गई और 1084 से अधिक व्यक्ति लाभान्वित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *