पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण कुछ विशेष ट्रेनें प्रभावित
हरमुद्दा
रतलाम, 13 दिसंबर। पंजाब में पिछले दिनों चल रहे किसान आंदोलन के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ विशेष गाड़ियां प्रभावित हुई हैं। कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है तथा कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट व शॉर्ट ओरिजिनेट किया गया है।
शॉर्ट टर्मिनेटेड/ शॉर्ट ओरिजिनेटेड ट्रेनें
14 दिसंबर को छूटने वाली ट्रेन संख्या 02925 बांद्रा टर्मिनस- अमृतसर स्पेशल ट्रेन को चंडीगढ़ में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा तथा यह चंडीगढ़ एवं अमृतसर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। इसके फलस्वरूप, 16 दिसंबर को छूटने वाली ट्रेन संख्या 02926 अमृतसर- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन को चंडीगढ़ से शॉर्ट ओरिजिनेट किया जाएगा तथा यह अमृतसर-चंडीगढ़ के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
डायवर्टेड ट्रेन
12 दिसंबर को छूटी ट्रेन संख्या 02903 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन को परिवर्तित मार्ग अमृतसर- जनडियाला- व्यास की बजाय व्यास-तरन तारन-अमृतसर एवं 13 दिसंबर को छूटी गाड़ी संख्या 02904 वाया अमृतसर-तरन तारन-व्यास चलाया जाएगा।