नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 ठी एवं 9 वीं में प्रवेश के लिए आनलाईन पंजीयन की अंतिम तारीख हुई 29 व 31 दिसंबर
हरमुद्दा
रतलाम, 14 दिसंबर। जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय कालूखेडा में कक्षा 6 ठी में प्रवेश हेतु जिला अन्तर्गत समस्त विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा पांचवीं के विद्यार्थियों द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आनलाईन पंजीयन किया जाना है। पंजीयन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर से बढ़ाकर 29 दिसंबर कर दी है। इसी तरह कक्षा 9वी में प्रवेश के लिए अंतिम तारीख 31 दिसंबर कर दी गई है।
यह जानकारी देते हुए नवोदय विद्यालय कालूखेड़ा के प्राचार्य एस एन पुरवार ने हरमुद्दा को बताया कि
जिसके लिए नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट www.navodaya.gov.in एवं navodaya.gov.in या nvs/en/admission-jnvst-class के प्रवेश पोर्टल पर निःशुल्क पंजीकरण किया जा सकता है।
कलेक्टर ने दिए निर्देश
कलेक्टर गोपालचन्द्र डाड ने जिले के समस्त खण्ड शिक्षा अधिरी, बीआरसी, संकुल प्रभारियों एवं शासकीय, अशासकीय माध्यमिक संस्था प्रमुखों, प्रधानपाठकों को निर्देशित किया जाता है कि वे उक्त दी गई वेबसाईट पर जाकर अपने विद्यालय में कक्षा 5 वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों से कम से कम 5 फार्म का आनलाईन पंजीयन करवाना सुनिश्चित करें ताकि जवाहर नवोदय विद्यालय कालूखेडा जिला रतलाम में कक्षा 6 ठी में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा में सहभागिता कर सकें।