देश में फिर मोदी राज की संभावना जता रहा है राजस्थान का सट्टा बाजार

हरमुद्दा
जोधपुर, 18 मार्च। देश के एक राज्य के सट्टा बाजार की माने तो देश में फिर मोदी राज आने वाला है। अधिकांश मतदाताओं की उम्मीद नरेंद्र मोदी से बहुत है। एनडीए के खाते में 300 प्लस का रुझान है तो भाजपा अकेले 250 से अधिक पर कब्जा जमाने वाली है। राजस्थान के सट्टा बाजार ने केंद्र में अगली सरकार एनडीए की बनने कवायद कर रहा है। जोधपुर के पास फालोडी के सट्टा बाजार में बीजेपी को 250 से ज्यादा और एनडीए को 300-310 सीटें मिलने के कयास लगाए जा रहे है।
बदला है रुझान
पुलवामा आतंकी हमले के बाद सट्टा बाजार का रुझान पहले से बदल गया हैं। कांग्रेस को पहले से भी कम सीटें दी हैं। सटोरियों को बात करें तो अब अनुमान के तहत पहले के 100 के मुकाबले कांग्रेस 72 से 74 सीटों पर आएगी। केवल राजस्थान की ही बात करें तो सट्टा बाजार ने राज्य की कुल 25 सीटों में से 18 से 20 सीटों पर बीजेपी काबिज होगी।
एयर स्ट्राइक ने किया प्रभावित
सट्टा बाजार इसका श्रेय पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक ने मतदाताओं को प्रभावित किया है और बीजेपी की ओर मतदाताओं का रुझान का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। मतदाताओं को लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले से ज्यादा मजबूत बनकर उभरे हैं।
पहले का अनुमान
फालोडी के बुकी का एयरस्ट्राइक से पहले अनुमान था कि एनडीए को करीब 280 सीटें मिलेंगी और बीजेपी को 200 से ज्यादा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *