कोरोना वायरस : 26 महिला पुरुष हुए संक्रमण का शिकार, प्रभावितों का आंकड़ा पहुंचा 37 सौ के पार

हरमुद्दा

रतलाम, 15 दिसंबर। कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता ही जा रहा है। मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में जिले के 26 महिला पुरुष संक्रमण का शिकार हो गए हैं। जिनका उपचार किया जा रहा है। अब तक 37 सौ से अधिक महिला, पुरुष और बच्चे संक्रमण का शिकार हो गए हैं। मंगलवार को रतलाम के 13 मोहल्लोंं व कालोनियों एवं जावरा सहित 6 गांव के महिला पुरुष संक्रमित हुए हैं।

IMG_20201106_222418

जनसंपर्क विभाग के पी आर ओ शकील खान ने बताया कि 26 पेशेंट की कोविड-रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई। इनमें रतलाम के इंदिरा नगर, धनजी भाई का नोहरा, रेलवे कॉलोनी, सनसिटी, ग्राम नांदलेटा, रतलाम जेल, न्यू ग्लोबससिटी, वरदान नगर, विक्रम नगर, स्टेशन रोड, शुभम श्री कॉलोनी, काटजू नगर, डोंगरे नगर, आरपीएफ बैरक, ग्राम धराड़, जावरा के हाथी खाना, नाहटा कॉलोनी, प्रियदर्शनी कॉलोनी, ढोढर, 8 लेन केंपस शिवगढ़, ग्राम सरवन के पेशेंट सम्मिलित है।

322 उपचाररत

मंगलवार तक 3707 लोग संक्रमण का शिकार हुए हैं, जिनमें से 3312 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं वहीं 322 का उपचार किया जा रहा है। 590 मरीजों के सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है।

IMG-20201215-WA0216

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *