मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत चार दुकानों से 6 नमूने जप्त

हरमुद्दा

रतलाम, 18 दिसंबर। मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत शुक्रवार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन की संयुक्त टीम जिले में 6 स्थानों पर आकस्मिक निरीक्षण किया। दल ने रतलाम शहर, ग्रामीण तथा जावरा स्थित खाद्य प्रतिष्ठानों का आकस्मिक निरीक्षण कर करीब 6 नमूने जब्त किए गए।

दल द्वारा न्यू मधुकर बेकरी करमदी रोड रतलाम से 1 नमूना टोस्ट लिया गया और शंका के आधार पर कुल 400 पैकेट, मूल्य करीब 14 हजार रुपए का जांच रिपोर्ट आने तक जब्त किया गया। वहीं गौतम नमकीन से एक नमूना सेव का, जावरा के राजश्री नमकीन से 1 नमूना सुपर सेव तथा एक नमूना रिफाईण्ड सोयाबीन तेल का लिया गया। शंका के आधार पर सुपर सेव पालीपैक 50 नग कुल कीमत 3500 रुपए तथा रिफाईण्ड सोयाबीन तेल 15 लीटर कीमत 1725 रुपए जप्त किया गया। जावरा की मोहन किराना स्टोर्स से एक नमूना चना दाल, घी के दो नमूने लिए गए। उक्त प्रतिष्ठानों पर जांच रिपोर्ट आने के बाद जांच रिपोर्ट अनुसार खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत कार्यवाही की जाएगी। इस प्रकार की आकस्मिक कार्यवाही रतलाम शहर तथा जिले में निरन्तर जारी रहेगी।

IMG_20201026_114645

यह शामिल थे दल में

खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर.आर. सोलंकी, प्रीति मण्डोरिया, ज्योति बघेल एवं कमलेश जमरा शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *