प्रतिभा सम्मान : सिन्धी समाज के मेघावी बच्चों को पुरुस्कृत करेंगी भारतीय सिंधु सभा
🔲 संस्था की बैठक में हुआ निर्णय
हरमुद्दा
रतलाम, 21 दिसंबर। सिन्धी समाज की सेवाभावी संस्था भारतीय सिंधु सभा की विशेष बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आनंद कृष्णानी ने की। आयोजित बैठक में कई निर्णय लिए गए।
भारतीय सिंधु सभा के मीडिया प्रभारी मुकेश नैनानी ने हरमुद्दा को बताया कि इस वर्ष कोरोना के कारण संस्था का एक भी आयोजन नही हुआ। वर्ष भर बाद संस्था की बैठक जिलाध्यक्ष आनंद कृष्णानी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। सोश्यल डिस्टेंसिंग के साथ आयोजित बैठक में निर्णय हुआ कि समाज के मेघावी सभी बच्चों को पुरुस्कृत इस वर्ष भी किया जाए। आगामी दिनों में समाज के ऐसे सभी बच्चे पुरुस्कृत किए जाएंगे। क्लास प्रथम से चौथी तक के लिए 75 प्रतिशत व क्लास पांचवीं से एम ए तक के बच्चों के लिए 60 प्रतिशत परसेंटेज अनिवार्य हैं। साथ ही टॉपर बच्चों को भी विशेष पुरुस्कृत किया जाएगा।
आवेदन मंजूर करने की 28 दिसंबर अंतिम तारीख
समाज के ऐसे सभी विद्यार्थी अपनी अपनी मार्कशीट की छायाप्रति राधास्वामी गारमेंट्स दो बत्ती, श्रीराम मेडिकल नाहरपुरा, श्रीराम केमिस्ट कॉलेज रोड़, शूमॉल लोहार रोड, मीना केवलरमानी शास्त्रीनगर, गुरुकृपा किराना सिन्धी कॉलोनी पर 28 दिसंबर तक जमा कर सकते हैं। अंतिम तिथि बाद मार्कशीट नहीं ली जाएंगी। मार्कशीट की छायाप्रति के पीछे अपना मोबाईल नंबर एवं घर का पता जरूर से जरूर लिखे।
दिवंगतो को अर्पित की श्रद्धांजलि
इस वर्ष कई समाजसेवियों व संस्था के पदाधिकारियों का निधन हुआ हैं ऐसे सभी समाजसेवियों को बैठक के अंत में श्रद्धांजलि देकर उनकी सेवाओं को याद किया गया।
यह थे मौजूद
बैठक में राजू मलकानी, जय टेकचंदानी, मुकेश नैनानी, राजू परियानी, पुरन चोईथानी, राजेश गुरबानी, हरीश करनानी, हरीश समतानी, दिलीप चंचलानी, सुरेश खत्री, नम्रता करनानी, कविता नैनानी, सीमा गुरबानी, अलका समतानी आदि उपस्थित थे ।