नागदा कानून के बीच पिकअप ने रतलाम आ रही कार को मारी टक्कर, टक्कर के बाद कार में लगी आग
🔲 प्रदेश अध्यक्ष के भाई भाभी व बेटा बाल बाल बचे
हरमुद्दा
रतलाम, 23 दिसंबर। बुधवार को नागदा कानून के मध्य गलत साइड से आ रही पिकअप ने कार को टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर से कार में आग लग गई। समाजसेवियों की मदद से आग बुझाई गई। कार सवार सभी सुरक्षित है। मौके का फायदा उठाकर पिकअप वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
जीवदया सेवा शक्ति संस्थान रतलाम के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. व्ही एस देवड़ा ने हरमुद्दा को बताया कि पुत्र शुभम् सिंह देवड़ा वैवाहिक कार्यक्रम के बाद मेहमान को इन्दौर छोड़कर बड़े पापा प्रह्लादसिंह व बडी मम्मी गाडी में रतलाम आ रहे थे। नागदा कानून के बीच भारत पेट्रोल पम्प के पास रांग साईट से अचानक आई अज्ञात पिकअप ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भंयकर थी कि टक्कर के तुरंत बाद कार मे आग लग गई। उसी समय मौजूद रायसिंह गौड़ पानदा वाले व प्रेम सिंह नागदा वाले सहित अन्य ग्रामीणजन व पम्प के कर्मचारियों की मदद से आग पर काबू पाया। इसी का फायदा उठाकर पिकअप वाला लेकर फरार हो गया। कार सवारों को श्री गौड़ ने अपने वाहन से रतलाम घर छुड़वाया।