चौथी वार्ता : मंडल रेल प्रबंधक के साथ कर्मचारियों के हित में कई निर्णय
हरमुद्दा
रतलाम, 23 दिसंबर। मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्ता एवं अन्य अधिकारियों के साथ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन की कई विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा हुई। इस
दौरान 11 सूत्रीय मांगों पर मंडल रेल प्रबंधक ने आदेश प्रदान किए।
वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन की प्रवक्ता अशोक तिवारी ने हरमुद्दा को बताया कि इस वर्ष की चौथी वार्ता मंडल प्रबंधक श्री गुप्ता के साथ हुई। मंडल मंत्री मनोहर सिंह बारठ व मंडल अध्यक्ष एसएस शर्मा ने 22 एवं 23 दिसंबर को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के समिति कक्ष में दो दिवसीय वार्ता की।
श्री तिवारी ने बताया कि यूनियन के ज्वलंत मुद्दों में सांस्कृतिक सभागृह पुनः नया बनाना।
🔲 रेलवे ग्राउंड एवं शांतिवन की सफाई करा कर पुनः सुचारु रुप से चालू करना।
🔲 पॉइंट्स मैन की रिक्तियों को भरने पर मंडल बंधक ने कहा कि महाप्रबंधक को पत्र लिखकर अवगत कराया है खाली पद भरे जाएंगे।
🔲 अमरगढ़ से गोधरा के मध्य जितने भी रेलवे स्टेशन हैं उनका पी.एम.ई अब दाहोद हॉस्पिटल से स्वीकृति।
🔲 मंडल कार्यालय में रिजर्वेशन ऑफिस पुनः चालू करना
🔲 निमाड़ खेड़ी से अजंती के मध्य मेडिकल वेन शीघ्र चालू करना।
🔲 आर.ए.सी एवं ट्रेन लाइटिंग का कार्य सुपरवाइजर द्वारा विभाजन सही तरीके से करना।
🔲 मंडल कार्यालय दोस्ती कैंटीन एवं रियल सेट में कैंटीन में नाश्ते शुरू करवाना।
🔲 इंदौर रनिंग रूम में प्रथम तल पर नवीन शौचालय बनाना 10, रेलवे कॉलोनी में नया डामरीकरण।
🔲 गुड्स गार्ड एवं उप मुख्य टिकट निरीक्षक की पदोन्नति करवाने जैसे अहम मुद्दों पर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई।
यह थे मौजूद
वार्ता के दौरान क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सीमा कौशिक, सहायक मंडल मंत्री नरेंद्र सिंह सोलंकी, हरीश चांदवानी, ह्रदेश पांडे, शैलेश तिवारी मौजूद थे।