धर्म संस्कृति अध्यात्म : सन 1527 में श्री राम मंदिर का विध्वंस कर बाबरी ढाँचे के निर्माण से लेकर आज तक रक्तरंजित बलिदानों का रहा इतिहास : श्री दीक्षित

🔲 रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र समिति के तत्वावधान में हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन 

हरमुद्दा
रतलाम, 23 दिसंबर। रामजन्मभूमि की मुक्ति का इतिहास केवल 1947 अथवा 1992 से प्रारंभ नहीं होता है अपितु विदेशी मुगल बादशाह बाबर के सेनापति मीरबाँकी द्वारा सन 1527 में श्री राम मंदिर का विध्वंस करके उस पर बाबरी ढाँचे के निर्माण से लेकर आज तक निरंतर संघर्षों और रक्तरंजित बलिदानों का इतिहास रहा है । बाबरी ढाँचे के निर्माण के पश्चात राष्ट्र के भिन्न भिन्न क्षेत्रों के संतो ने, सम्प्रदायों ने, राजाओं ने, हिंदुओ के श्रद्धास्थल रामजन्मभूमि की मुक्ति के लिए सशस्त्र संघर्ष किया और पीढ़ी दर  पीढ़ी सर्वस्व बलिदान दिया।

यह बात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मालवा प्रान्त प्रचार प्रमुख विनय दीक्षित ने कही। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचार प्रमुख डॉ. रत्नदीप निगम ने हरमुद्दा को बताया कि रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में श्री दीक्षित मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद थे। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक तेजराम माँगरोदा मंचासीन रहे।

IMG_20201026_114645

हिंदू समाज को स्वतंत्र भारत में भी रामजन्मभूमि की मुक्ति के लिए बलिदान

उन्होंने कहा कि 1947 के पश्चात स्वतंत्र भारत को यह अपेक्षा थी कि अब रामजन्मभूमि विदेशी आक्रमणकारियों के चिन्हों से मुक्त होकर भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा लेकिन हिंदू समाज को स्वतंत्र भारत में भी रामजन्मभूमि की मुक्ति के लिए बलिदान देना पड़ा। इस तरह 1527 से लेकर आज तक हजारों बलिदानियों के शौर्य और समर्पण से हम सभी यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि हम अपनी आँखों से अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होते हुए देखें और मंदिर निर्माण में अपनी सहभागिता कर सकें। यह सौभाग्य विगत 500 वर्षों में केवल हमारी पीढ़ी को प्राप्त हुआ है अतः इस ऐतिहासिक क्षणों को अपने जीवन का उत्सव मानते हुए समस्त हिंदू समाज के साथ मिलकर राममंदिर निर्माण में प्रत्येक घर की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जुट जाना चाहिए।

IMG_20201223_171210

हम राष्ट्र मंदिर का भी करें निर्माण

हमारा यह लक्ष्य होना चाहिए कि राम मंदिर के निर्माण के माध्यम से हम राष्ट्र मंदिर का निर्माण करें अर्थात भारत को एकजुटता के साथ समरसतायुक्त परम वैभव की ओर अग्रसर करें।

प्रत्येक घर तक होगी कार्यकर्ता की पहुँच

डॉ. निगम ने बताया कि कार्यकर्ता सम्मेलन में राममंदिर निर्माण के अभियान की योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए बड़ी संख्या में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्यकर्ता उपस्थित थे। प्रत्येक घर तक कार्यकर्ता की पहुँच और संपर्क के लिए टोली निर्माण से लेकर निधि संग्रह एवं ऐतिहासिक तथ्यों से परिपूर्ण साहित्य के वितरण की योजनाओं का स्वरूप विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री नंद दास ने प्रस्तुत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *