35 दिन में 11 सौ से अधिक संक्रमित बढ़े, 13 की हुई मौत, फिर भी रात्रि कालीन राहत, आंकड़ों में भी विरोधाभास

🔲 भोपाल से जारी प्रदेश स्तरीय आंकड़ों में रतलाम में संक्रमित की संख्या 42 सौ से अधिक

🔲 जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों में संक्रमित की संख्या 3934

🔲 राजधानी और रतलाम से जारी आंकड़ों में 295 संक्रमित का अंतर आ रहा है।

हेमंत भट्ट
रतलाम, 24 दिसंबर। प्रदेश के गृह विभाग मंत्रालय ने कोरोना वायरस के बढ़ते आंकड़ों के मद्देनजर प्रदेश के 5 शहरों सहित रतलाम में 20 नवंबर को रात 10 से सुबह 6 तक बाजार बंद करने के निर्देश दिए थे। 24 दिसंबर गुरुवार को गृह मंत्रालय ने सर्वोच्च प्राथमिकता वाला आदेश जारी कर रतलाम में रात्रिकालीन आदेश को निरस्त कर दिया। रतलाम जिले 35 दिनों में 11 सौ से अधिक संक्रमित बड़े हैं, वहीं 13 की मौत हुई है। आखिर क्या देखा और किस आधार पर आदेश दिया गया, यह समझ से परे हैं। मुद्दे की बात तो यह है कि लोगों द्वारा कोविड-19 का पालन नहीं किया जा रहा है। मास्क पहनाने के लिए चालानी कार्रवाई की जा रही है। बावजूद इसके राहत का आदेश आश्चर्यचकित करने वाला है।

1606229980777

प्रदेश के गृह विभाग मंत्रालय द्वारा जब प्रदेश के 5 शहरों सहित रतलाम में भी विशेष आदेश लागू किया गया था। उस समय रतलाम जिले में संक्रमित लोगों की संख्या 2798 थी और संक्रमण से हार कर जान गंवाने वालों का आंकड़ा 62 था। 24 दिसंबर तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो संक्रमित की संख्या 3934 हो गई। संक्रमण के कारण जान गवाने वाले लोगों की संख्या 75 हो गई।आखिर क्या देखा और किस आधार पर आदेश दिया गया, यह समझ से परे हैं।

और हटा दिया रात्रिकालीन आदेश

IMG-20201224-WA0326

ज्ञातव्य है कि प्रदेश में कोरोना वायरस की संख्या में एकदम इजाफा होने पर गृह मंत्रालय ने 20 नवंबर को प्रदेश के 5 शहरों इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, रतलाम और विदिशा में रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू किया था। रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक दुकानें बंद करने के आदेश थे। गृह मंत्रालय द्वारा 24 दिसंबर को जारी आदेश में पुराना आदेश निरस्त करते हुए रात्रि कालीन प्रतिबंध हटा दिया गया है।

आंकड़ों में विरोधाभास

IMG-20201224-WA0322

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं सतपुड़ा भवन भोपाल द्वारा जारी हर दिन की रिपोर्ट के अनुसार 24 दिसंबर को जारी रिपोर्ट में बताया गया कि रतलाम जिले में अब तक 4229 संक्रमित हुए हैं और 3891 स्वस्थ हुए है। 263 का उपचार किया जा रहा है।

IMG-20201224-WA0327

जिला प्रशासन द्वारा जारी कोरोना रिपोर्ट के अनुसार 3934 संक्रमित हुए हैं। 3574 संक्रमित स्वस्थ होकर घर पहुंच गए हैं और 285 का उपचार किया जा रहा है। 647 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। राजधानी और रतलाम से जारी आंकड़ों में 295 संक्रमित का अंतर आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *