हाई स्कूल परीक्षा: हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू की हुई परीक्षा, हुआ सघन निरीक्षण

हरमुद्दा
रतलाम,19 मार्च। मंगलवार को हाईस्कूल में हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू विशिष्ट विषय की परीक्षा हुई। परीक्षा केंद्रों का दलों द्वारा सघन निरीक्षण किया गया। नकल की संभावना को देखते हुए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों का अच्छे से चेकिंग की गई। है। परीक्षार्थियों पर पर्यवेक्षकों चौकन्नी नजर रही।
जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वर चौहान ने बताया कि हाई स्कूल परीक्षा में मंगलवार को जिले 13 अतिसंवेदनशील केंद्रों के साथ सभी 65 केंद्रों पर विशेष रूप से सघन जांच की गई। आदिवासी विकास विभाग के सहायक संचालक अकील खान, सहायक परियोजना समन्वयक अशोक लोढ़ा, तहसीलदार आलोट व रावटी दल ने परीक्षा केंद्रों का सघन निरीक्षण किया।
सख्ती से पस्त हुए नकलची
जेथ पब्लिक स्कूल में केंद्राध्यक्ष कल्पना कांबली ने “हरमुद्दा” बताया कि सभी परीक्षार्थी स्वाध्यायी है। पहले दिन से ही सघन जांच की जा रही है, उसके बाद ही परीक्षार्थियों को कक्षों में जाने की अनुमति दी जा रही है। सख्ती के चलते नकल सामग्री भी नहीं मिल रही है। जूते मौजे भी परीक्षा कक्ष के बाहर ही उतरवाए जा रहें। पर्यवेक्षक भी मुस्तेद हैं। शैलजा दवे ने बताया कि सामाजिक विज्ञान व भौतिक शास्त्र का प्रश्नपत्र ब्ल्यू प्रिंट के अनुसार नहीं आया, वहीं अंग्रेजी विषय में दिशा निर्देश में गड़बड़ी थी, परीक्षार्थी असमंजस में रहे और परेशान हुए।
992 अनुपस्थित
जिला शिक्षा कार्यालय में परीक्षा विभाग के राजेन्द्र पांडेयप्रशांत शुक्ला ने बताया कि हिंदी विषय में परीक्षा में दर्ज 17085 में से 16129 ने परीक्षा दी, 956 अनुपस्थित, अंग्रेजी विषय में दर्ज 1835 में से 1801 ने परीक्षा दी, 34 अनुपस्थित तथा उर्दू विषय में 92 में से 90 ने परीक्षा दी, 2 अनुपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *