शिवराज सरकार में सिंधिया समर्थक के मंत्री के बनने की संभावना, कैबिनेट का विस्तार रविवार को

IMG_20201123_075900🔲 राष्ट्रीय नेतृत्व ने मंत्रिमंडल दी विस्तार की अनुमति

🔲 10 नंवबर को आए थे उपचुनाव के परिणाम

हरमुद्दा
भोपाल, 1 जनवरी। शिवराज सरकार में सिंधिया समर्थकों के मंत्री बनने की संभावना बलवती होती नजर आ रही है। उल्लेखनीय है कि दिसंबर में कैबिनेट का विस्तार टलने के बाद रविवार को कैबिनेट का विस्तार होगा। सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इसके साथ ही मध्यप्रदेश के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक का शपथ ग्रहण समारोह भी राजभवन में हो सकता है।
सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल विस्तार की सूचना मंत्रालय से राजभवन भेज दी गई है। गौरतलब है कि उपचुनाव के परिणाम 10 नंवबर को आए थे। इसके बाद से शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार किया जा रहा था। इसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और ज्योतिरादित्य सिंधिया की चार दौर की बैठकें हो चुकी हैं। सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार सुबह ही राष्ट्रीय नेतृत्व ने मंत्रिमंडल विस्तार की अनुमति दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *