वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे एक्शन मोड में आयुक्त की कार्रवाई : अनुपस्थित 3 ड्रायवर व 6 हैल्पर होंगे सेवा से बर्खास्त -

एक्शन मोड में आयुक्त की कार्रवाई : अनुपस्थित 3 ड्रायवर व 6 हैल्पर होंगे सेवा से बर्खास्त

1 min read

🔲 स्पॉट फाईन दल के अनुपस्थित कर्मचारी भी होगें बर्खास्त

हरमुद्दा
रतलाम, 02 जनवरी । नगर निगम कचरा संग्रहण वाहन के ड्रायवर व हैल्पर जो कि बिना सूचना के अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित रहते है जिससे घर-घर से कचरा संग्रहण का कार्य प्रभावित होता है, ऐसे कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त किए जाने के निर्देश निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने दिए।

निगम आयुक्त श्री झारिया ने सुबह निगम के कर्मशाला विभाग का निरीक्षण कर कचरा संग्रहण वाहनों के ड्रायवरों एवं हैल्परों की उपस्थिति पंजी को जांचा। जांच उपरान्त 3 ड्रायवर व 6 हैल्पर बिना सूचना के अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित रहने से प्रभावित स्वच्छता कार्य के तहत सेवा से बर्खास्त किया। कचरा संग्रहण वाहन के ड्रायवर राहूल तोमर, संजय अनोखीलाल व पवन मोतीलाल, हैल्पर बलराम-सुन्दरलाल, दीपक-लच्छुलाल, विशाल-मुकेश, मुकेश-गोवर्धन, गोपाल-दिलीप व जितेन्द्र-बेजुलाल को सेवा से बर्खास्त किया।

IMG_20201026_114645

बर्खास्त करने के लिए सूचना पत्र जारी

ऐसे नागरिक व दुकानदार जो कि खुले में कचरा डालकर शहर को गंदा कर है ऐसे व्यक्तियों लगाम लगाने के लिए गठित किए गए स्पॉट फाईन के कर्मचारी मनोज-सूरजमल टांक, पवन झांझोट, आकाश-अनील शिन्दे, मनोज-गोपीनाथ झांझोट, मनीष आदिवाल व प्रमोद चोरेल को बिना सूचना के अपने कर्तव्य स्थल पर अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिवस का वेतन काटा जाकर सेवा से बर्खास्त किए जाने के लिए कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किया गया।

यह थे मौजूद

इस अवसर पर उपायुक्त विकास सोलंकी, कार्यपालन यंत्री जी.के. जायसवाल, एम.के. जैन, अरविन्द दशोत्तर, स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह, उपयंत्री बी.एल. चौधरी, विकास मरकाम, मनीष तिवारी, उद्यान पर्यवेक्षक धर्मेन्द्र दोगाया आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *