रतलाम की रावटी तहसील में मृत मिला कबूतर, पशु चिकित्सा विभाग ने लिया सैंपल

हरमुद्दा

रावटी/रतलाम, 11 जनवरी। प्रदेश के अब तक 19 जिलों में फैले बर्ड फ्लू का असर रतलाम जिले में भी नजर आने लगा है। सोमवार को रावटी तहसील में कबूतर मृत अवस्था में मिला, जिसे पशु चिकित्सा विभाग के दल ने बतौर सैंपल ले लिया है।

IMG_20210111_140219

पशु चिकित्सा विभाग के डॉ. जी एस डामोर ने मृत पड़े कबूतर की सूचना मिलने पर मंडी सड़क मार्ग पर से कबूतर का बर्ड फ्लू का सैंपल लिया। उन्होंने बताया कि सैंपल को जिला पशु चिकित्सालय भेजा गया है। ज्ञात रहे कि रावटी में वर्षों से कबूतर बुगले सैकड़ों की तादाद में घरों की दीवारों और वृक्षों पर बैठे रहते हैं। ग्रामीणों में बर्ड फ्लू को लेकर कई प्रकार की आशंकाएं हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *