राष्ट्र धर्म विजय पदयात्रा समापन समारोह : श्री निहाल आश्रम ओंकारेश्वर में सात दिवसीय शिवशक्ति यज्ञ 20 जनवरी से
🔲 राष्ट्र धर्म विजय पदयात्रा समापन समारोह को लेकर नजर श्री निहाल आश्रम ओंकारेश्वर में हुई अहम बैठक
🔲 मालवा निमाड़ के कई जिलों के भक्तजन रहे मौजूद
🔲 संत दर्शन एवं प्रसादी भंडारा
27 जनवरी को
🔲 हरमुद्दा के लिए राजेश सक्सेना
ओंकारेश्वर, 14 जनवरी। श्री निहाल आश्रम ओंकारेश्वर में सात दिवसीय शिवशक्ति यज्ञ 20 जनवरी से शुरू होगा और 26 जनवरी को पूर्णाहुति होगी। अनेक धार्मिक आयोजन होंगे, संतों के प्रवचन होंगे। यह निर्णय राष्ट्र धर्म विजय पदयात्रा की पूर्णाहुति समारोह को लेकर हुई बैठक में लिया गया। बैठक में धार, रतलाम, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, खंडवा, खरगोन जिले से आए समस्त गुरु भक्त शामिल हुए। आयोजन के लिए विभिन्न समितियां बनाकर गुरु भक्तों को जिम्मेदारियां सौंपी गई।
श्री नजर निहाल आश्रम ओंकारेश्वर में संत श्री 1008 श्री नर्मदानंदजी बाबजी के सान्निध्य में हुई बैठक में संत श्री ने बताया कि आश्रम स्थित परिसर में 20 से 26 जनवरी तक सात दिवसीय शिवशक्ति यज्ञ 11 विद्वान पंडितों के द्वारा संपन्न होगा। 24 जनवरी को प्रातः मां नर्मदाजी का अभिषेक कर चुनरी चड़ाई जाएगी। कलश यात्रा निकाली जाएगी।
तीन दिवसीय कथा 24 जनवरी से
24 से 26 जनवरी तक संत श्री उत्तमस्वामी के मुखारविंद से तीन दिवसीय कथा का रसपान होगा। प्रवचन का समय दोपहर 1 से 4 बजे तक होगा।
साधु संतों का आगमन और होगा प्रवचन
27 जनवरी को भारतवर्ष से आने वाले आचार्य महामंडलेश्वर, महामंडलेश्वर, साधु, संत आदि का आगमन, दर्शन व प्रवचन होगा। जिसका समय दोपहर 12 से 3 बजे तक रहेगा। उसके बाद भंडारा प्रसादी होगी।
समितियां बनाकर भक्तों को दी गई जिम्मेदारियां
इस अवसर पर श्री नित्यानंद भक्त मंडल द्वारा विभिन्न समितियों को बनाकर भक्तों के बीच कार्य का विभाजन किया गया। अस्थायी निर्माण एवं आपूर्ति समिति, जल समिति, अतिथि सत्कार समिति, आवास समिति, मीडिया, समिति, विद्युत व माईक समिति, वाहन समिति, पार्किंग समिति, स्वच्छता समिति, चिकित्सा समिति, भोजन समिति, चाय कॉफी चयन समिति व कार्यालय समिति बनाई गई है साथ ही इन समितियों के प्रभारी व सह प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं। सभी समिति को जो जवाबदारी मिली है, उसे आश्रम के मर्यादा को ध्यान में रख नियमानुसार कार्य करना होगा।