दलों का हुआ गठन : मदिरा के अवैध विक्रय, निर्माण, परिवहन की होगी रोकथाम

🔲 दल के सदस्यों को आमजन दे सकेंगे जानकारी

हरमुद्दा
रतलाम, 15 जनवरी। जिले में मदिरा के अवैध विक्रय, निर्माण, परिवहन की रोकथाम के लिए विशेष दलों का गठन किया गया है।

सहायक आबकारी आयुक्त सुश्री नीरजा श्रीवास्तव ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि रतलाम जिले के किसी भी क्षेत्र में मदिरा के अवैध विक्रय, निर्माण, संग्रहण, परिवहन की सूचना गठित दलों में शामिल व्यक्तियों के नम्बरों पर सम्पर्क कर दे सकते हैं।

इन्हें दे सकते हैं जानकारियां

सहायक जिला आबकारी अधिकारी मोहनलाल माण्डरे मो.नं. 9425093865 आबकारी नियंत्रण कक्ष के प्रभारी बनाए गए है। रतलाम नगरीय ग्रामीण क्षेत्र के लिए गठित दल में श्री माण्डरे के अलावा सहायक जिला आबकारी अधिकारी आर.सी. बारोड 9589861259, आबकारी उपनिरीक्षक वन्दना अग्रवाल 8305667468, हरेन्द्रसिंह घुरैया 9425117156, चेतन वैद 9826021583, मीनाक्षी रेवाले 8109860736, सैलाना के लिए सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री माण्डरे तथा आबकारी उपनिरीक्षक पुष्पराजसिंह चौहान 9907051189, जावरा के लिए सहायक जिला आबकारी अधिकारी एन.आर. वास्कले 9893929432, आबकारी उपनिरीक्षक अशोक दवे 9826503085, अविनाश भूरिया 8839523932, आलोट (अ) (तहसील आलोट) के लिए सहायक जिला आबकारी अधिकारी विजय मेडा 9425971567 तथा आबकारी उपनिरीक्षक संतोष मण्डलोई 9617391036, आलोट (ब) (तहसील ताल) के लिए सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री मेडा 9425971567 तथा आबकारी उपनिरीक्षक के.के. पडरिया 7470805494 शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *