वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे अनुकरणीय : शव वाहन उपलब्ध कराने के संकल्प में दी 51 हजार की सहयोग निधि, संकल्पित व्यक्ति वाघेला सहित अन्य का किया सम्मान -

अनुकरणीय : शव वाहन उपलब्ध कराने के संकल्प में दी 51 हजार की सहयोग निधि, संकल्पित व्यक्ति वाघेला सहित अन्य का किया सम्मान

🔲 राजपूत समाज ने किया समाजसेवियों का सम्मान

हरमुद्दा
रतलाम, 16 जनवरी। नगर को शव वाहन उपलब्ध कराने के संकल्प को लेकर वाघेला जीवदया समिति अध्यक्ष दिनेश वाघेला का साफा बांधकर व केसरीया दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया। शव वाहन खरीदी के लिए 51 हजार रुपए की सहयोग राशि भेंट की गई।

IMG_20201026_114645

श्री राजपूत नवयुवक मण्डल, न्यास एवं महिला मण्डल द्वारा राजपूत धर्मशाला पर सम्मान समारोह आयोजित किया। इसमें श्रीमती विमल शिवसिंह वाघेला परिवार, समाजसेवी स्व. सुन्दरलाल वाघेला की स्मृति में वाघेला परिवार का भी सहयोग शामिल है।

भवन निर्माण के लिए मिली सहयोग निधि
साथ ही राजपूत धर्मशाला भवन निर्माण कार्य के लिए युवा नेता एवं समाजसेवी विजयसिंह चौहान ने समाज को 1,11,111 रुपए की नगद राशि भेंट की है। इसके लिए उत्साहित समाज के पदाधिकारयों ने श्री चौहान का साफा बांधकर व केसरीया दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया। महाराष्ट्र समाज के स्व. श्री हरिविनायक राणे की स्मृति में उनके पुत्र विवेक राणे द्वारा एवं श्री शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज ने भी सहयोग राशि प्रदान की है।

जनवरी अंत तक सुविधा हो जाएगी शुरू

सम्मान के प्रत्युत्तर में श्री वाघेला ने बताया कि समाजसेवियों के सहयोग से लगभग 15 लाख रुपए की लागत से तैयार हो रहा शव वाहन जनवरी माह के अंत तक शहर में शुरू हो जाएगा। यह शव वाहन निशुल्क उपलब्ध रहेगा। इसके ईधन का खर्चा भी समिति का ही रहेगा। शव वाहन के लिए मो. नं. 6262123458 एवं मो. नं. 6262627654 पर संर्पक किया जा सकता है। इस पुनीत कार्य में जन सहयोग मिल रहा है।

यह थे मौजूद

इस अवसर पर न्यास अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह गोयल, मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्रसिंह देवड़ा, महिला मण्डल अध्यक्ष राजेश्वरी राठौर, हिम्मतसिंह पंवार, किशौरसिंह चौहान, मनोहरसिंह चौहान, चैनसिंह सांकला, डाडमसिंह राठौर, रघुवीरसिंह सांकला, देवीसिंह राठौर, राजेन्द्रसिंह पंवार, बाबुलाल सिसोदिया, सुरेशसिंह चावड़ा, नरेन्द्रसिंह सोलंकी, महेन्द्रसिंह राठौर, महेन्द्रसिंह चौहान, भारतसिंह सोलंकी, महेन्द्रसिंह सिसोदिया, दिलीपसिंह चौहान, महिला मण्डल की उषा पंवार, वसुमति सिंह, सीमा देवड़ा, कविता देवड़ा, गायत्री चौहान, मंजुला गेहलोत, गीतादेवी राठौर, संगीता गेहलोत, विमला राठौर आदि समाजजन उपस्थित थे।

फोटो : मुकेश जोशी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *