सामाजिक सरोकार : औषधि वितरण के साथ ली स्वच्छता की शपथ

🔲 रतलाम स्वच्छता अभियान समिति के तत्वावधान में निःशुल्क एंटी कोरोना नस्य आयुर्वेदिक औषधि शिविर का आयोजन

🔲 प्रदर्शन कर किया वितरण

हरमुद्दा
रतलाम, 17 जनवरी। रतलाम स्वच्छता अभियान समिति के तत्वावधान में निःशुल्क एंटी कोरोना नस्य आयुर्वेदिक औषधि शिविर का आयोजन किया गया। औषधि वितरण के साथ स्वच्छता की शपथ ली।

IMG_20210117_160454

सागोद रोड गोपाल गोशाला कॉलोनी के श्री मनकामनेश्वर महादेव मंदिर स्थित बगीचे में आयोजित शिविर में समिति अध्यक्ष अनोखीलाल कटारिया ने सभी के समक्ष औषधि का स्वयं प्रयोग कर जानकारी प्रदान की। औषधि सदियों से प्रचलित आयुर्वेद के सिद्धांत पर आधारित है,यह सर्दी-जुकाम जैसी व्याधियों को भी समाप्त करती है।

इन्होंने किए विचार व्यक्त

IMG_20210117_201612

कार्यक्रम के अतिथि मुख्य ग्रन्थि साहेब ज्ञानी मानसिंह ठक्कर, सुभाष कुमावत प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय, संगीता दरड़ा अध्यक्ष इनरव्हील गोल्ड क्लब, तौसीफ खान प्राचार्य समता शिक्षा निकेतन, पतंजलि जिला प्रभारी विशाल वर्मा ने भी औषधि का प्रयोग कर अपने विचार व्यक्त किए।

IMG_20210117_210651

इस दौरान रंगोली का निर्माण कर समिति सदस्यों सहित आगन्तुक अतिथियों ने सामूहिक रूप से रतलाम को देश मे नम्बर 1 बनाने के लिए स्वच्छता की शपथ ली

यह थे मौजूद

शिविर में गोपाल टँच, चन्दनमल घोटा, संजय चपरोट, संजय छाजेड़, सूरजमल टांक, पारस कसेरा, मदन शर्मा, गोपाल डांगी, गजेंद्र शर्मा, महावीर सकलेचा, नितेंद्र आचार्य, महेंद्र पोरवाल, अशोक दुबे, कमलेश अग्रवाल, मंगल पिरोदिया, रमेश खण्डेलवाल, कनक कटकानी, कमल कोठारी, नवदीप भंडारी, मनीष जटिया, देवीलाल, नितेश निनामा, बलराम डामर, अखिलेश परमार, सतीश बैरागी, अंकित पंवार, रतनदीप शर्मा, महेंद्र रांका, दीपक सिसोदिया, महेंद्र प्रजापत सहित क्षेत्रिय नागरिक उपस्थित थे। शिविर में आये सभी लोगो को निःशुल्क औषधि का वितरण किया गया। राधावल्लभ खण्डेलवाल ने आभार माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *