गुरु सप्तमी पर्व पर निकली भव्य शोभायात्रा, दादा गुरुदेव के जयकारों की रही गूंज

IMG_20210120_221528

हरमुद्दा

पिपलौदा, 20 जनवरी। सकल जैन श्री संघ द्वारा विश्व पूज्य गुरूदेव श्रीमद विजय राजेन्द्र सूरीश्वर जी म.सा.के 194 वां जन्मोत्सव एवं 114 वीं पुण्यतिथी गुरु सप्तमी पर्व नगर में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
प्रातः में पक्षाल व केशर पूजा के साथ लाभार्थी अमन मुकेश रुनवाल परिवार व समाजजनो द्वारा गौसेवा व जीवदया का कार्य किया गया।  साथ ही श्री आदिनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर झंडा चोक से दादा गुरुदेव की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में दादा गुरुदेव को पालकी व बग्गी में बैठाकर नगर भ्रमण करवाया गया इस दौरान जैन जेनेत्तर समाज द्वारा जगह जगह गहुली बनाई व दादा गुरुदेव का आशीर्वाद लिया।

IMG_20210120_221514

नाचते गाते हुए लगाए जयकारे

बालिका, बहु व महिला परिषद ने नाचते गाते हुए शोभायात्रा की शोभा बढ़ाई वही तरुणों द्वारा गुरुदेव के जयकारे लगाए गए। शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ धाम पहुची, जहाँ बोलिया लगाकर लाभार्थियों द्वारा आरती की गई।

विभिन्न आयोजनों का लिया धर्म लाभ

धाम के प्रचार सचिव प्रफुल जैन ने हरमुद्दा को बताया कि श्री शंखेश्वर दादा की आरती का लाभ जयंतीलाल कुलदीप गांधी परिवार,मंगल दिवो आरती शैतान मल बोहरा परिवार, दादा गुरुदेव आरती प्रदीप बोलिया व अभिषेक कर्णावत परिवार, पूण्य सम्राट जयंतसेन सूरी आरती अनोखीलाल नाहटा परिवार व स्वामीवात्सल्य स्व.निर्मलादेवी शैतानमल बोहरा परिवार,दादा गुरूदेव को बग्घी में बैठाकर नगर भ्रमण करवाने का लाभ मंजुला बेन नांदेचा, धर्म ध्वज लेकर घोड़े पर बैठने का लाभ बाबुलाल ऋषभ कुमार धींग,प्रभु मंदिर व गुरु मंदिर के आजीवन पक्षाल का लाभ पारसमल धींग परिवार द्वारा लिया गया।

लाभार्थी का किया बहुमान

श्री संघ अध्यक्ष बाबुलाल धींग, नरेंद्र जैन, वाटिका अध्यक्ष शैलेन्द्र कटारिया, धीरज रुनवाल, नवयुवक अध्यक्ष महेश बोहरा, जितेंद्र बाबेल, तरुण अध्यक्ष सौरभ चन्द्रावत द्वारा सभी लाभार्थियों का बहुमान किया गया। दोपहर में राकेश,योगेश जैन आर.के.परिवार पिपलौदा द्वारा आयोजित गुरुपद महापूजन महिला परिषद द्वारा पढ़ाई गई। रात्रि में जैन मंदिर झंडा चोक व दादावाड़ी पर महाआरती की गई व दादावाड़ी में गुरु भक्ति का आयोजन हुआ। आकर्षक साज सज्जा के साथ दादा के दरबार को तरुणों द्वारा सजाया गया। संचालन राष्ट्रीय महामंत्री हर्ष कटारिया ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *