हैरत अंगेज प्रस्तुतियां देकर कलाकारों ने उपस्थितों को कर दिया भाव-विभोर
🔲 किया जागरूक, लिया संकल्प
🔲 पतंजलि युवा भारत जिला रतलाम द्वारा मनाया नेताजी सुभाष चन्द्र बोस 125 वां जयंती पर्व
हरमुद्दा
रतलाम, 24 जनवरी। भारतीय सभ्यता, संस्कृति, स्वदेशी से ओत-प्रोत खेल-कूद, योग अभ्यास व मलखंभ की हैरत अंगेज प्रस्तुतियां देकर कलाकारों ने उपस्थितों को भाव विभोर कर दिया। यह हुआ पतंजलि युवा भारत के बैनर तले। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती पराक्रम दिवस के अवसर पर जिला व तहसील स्तरीय पर कला की प्रस्तुतियां देकर बोस को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
मुख्य अतिथि पतंजलि युवा भारत राज्य प्रभारी म.प्र. पश्चिम एवं राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के उपाध्यक्ष प्रेमाराम पुनिया थे। पतंजलि युवा भारत जिला रतलाम प्रभारी विशाल कुमार वर्मा ने हरमुद्दा को बताया कि पतंजलि युवा भारत योग केन्द्र अलकापुरी शनि मंदिर के पास नेता जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर उपस्थित योग साधकों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
कला से अभिभूत हुए लोगों ने कलाकारों का किया उत्साहवर्धन
पतंजलि युवा भारत जिला प्रभारी श्री वर्मा साथ ही योग मलखंभ में पारंगत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व कर चुके पतंजलि युवा भारत सह जिला प्रभारी जितेंद्र सिंह राणावत ने बच्चों को योग मलखंभ व खेल-कूद करवाया, जिसकी सभी ने मुक्त कंठ प्रशंसा की। कला से अभिभूत हुए लोगों ने करतल ध्वनि से उत्साहवर्धन किया।
योग से बनता उज्जवल भविष्य : पुनिया
मुख्य अतिथि श्री पुनिया ने परम पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज जी की सूक्ष्म उपस्थिति में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नियमित योग करने का संकल्प लें। योग में उज्जवल भविष्य बनाने शक्ति है। योग को ओलम्पिक खेलों में शामिल करने की बात कही।
चाइल्ड हेल्पलाइन की जानकारी दी दिव्या ने
पतंजलि युवती प्रभारी दिव्या उपाध्याय ने चाइल्ड हेल्पलाइन की जानकारी से बच्चों के अधिकारों से अवगत कराया। कहा कि शोषण अत्याचार होने पर चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर काल करके अपने अधिकारों की रक्षा स्वयं करनें के लिए जागरूक किया।
लिया सभी ने संकल्प
पतंजलि योग समिति जिला रतलाम/भारत स्वाभिमान/ महिला पतंजलि योग समिति/ युवा भारत/पतंजलि किसान सेवा समिति जिला रतलाम म.प्र.पश्चिम जिला व तहसील कार्यकर्ताओं ने सामूहिक प्रयासों से युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जीवन संघर्ष देश भक्ति के भावों की अलख जगाई। स्वावलंबी, आत्मनिर्भर, स्वच्छ स्वस्थ भारत राष्ट्र हित में युवाओं को जागरूक कर हम सभी तेजस्वी उज्जवल युवा भारत भावी पीढ़ी धरोहर का निर्माण मिलकर कर सकें। यह संकल्प श्री वर्मा ने दिलाया।
यह थे मौजूद
पतंजलि योग समिति रतलाम जिला प्रभारी रामबाबू यादव, इंदू यादव, राज्य संवाद प्रभारी पिस्ता यादव, महामंत्री सुश्री जयश्री राठौर, सोशल मीडिया प्रभारी नितेंद्र आचार्य, भूषण व्यास सहित युवा साथी उपस्थित थे।