छोटी-छोटी 4 खबरें काम की : राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह 25 जनवरी को
हरमुद्दा
रतलाम, 24 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 11 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस जिला एवं सत्र न्यायाधीश उमेश कुमार गुप्ता के मुख्य आतिथ्य तथा कलेक्टर गोपालचन्द्र डाड की अध्यक्षता में 25 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे नवीन कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का वाचन, शपथ ग्रहण, अतिथि उद्बोधन तथा ईपिक वितरण होगा।
समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसान पंजीयन 25 जनवरी से
हरमुद्दा
रतलाम, 24 जनवरी। रबी विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर गेहूं का समर्थन मूल्य 1975 रुपए प्रति क्विंटन निर्धारित किया गया है। समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसान अपना पंजीयन जिले में स्थापित 65 पंजीयन केन्द्रों पर 25 जनवरी से 20 फरवरी तक करवा सकते हैं। पंजीयन केन्द्रों पर पंजीयन प्रातः 9.00 बजे से सायं 7.00 बजे तक समस्त कार्य दिवसों में (अवकाश को छोडकर) किया जाएगा।
‘मध्यप्रदेश लोक सेवा एवं सुशासन के क्षेत्र में बढ़ते कदम’ कार्यक्रम 25 जनवरी को दोपहर 12 बजे
हरमुद्दा
रतलाम, 24 जनवरी। लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के 25 जनवरी को 10 वर्ष पूर्ण हो रहे है। इस अवसर पर ‘’म.प्र. लोक सेवा एवं सुशासन के क्षेत्र में बढ़ते कदम’’ कार्यक्रम 25 जनवरी दोपहर 12 बजे आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भोपाल से होगा। सभी लोक सेवा केंद्रों से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का लाइव प्रोग्राम दिखेगा।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुष्क दिवस
हरमुद्दा
रतलाम, 24 जनवरी। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर जिले में शुष्क दिवस रहेगा। जिला दण्डाधिकारी गोपालचन्द्र डाड द्वारा जारी आदेशानुसार जिले में देशी-विदेशी मदिरा दुकाने वाईनरी, वाईन आउटलेट, होटलबार तथा सभी मद्यभाण्डागार बन्द रहेंगे। शुष्क दिवस पर जिले में मदिरा के अवैध धारण, परिवहन एवं विक्रय पर पूर्ण अंकुश रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं।
पल्स पोलियो अभियान 31 जनवरी से 2 फरवरी तक
हरमुद्दा
रतलाम, 24 जनवरी। जिले में पल्स पोलियो अभियान का आयोजन 31 जनवरी से 2 फरवरी तक किया जाएगा। कार्यक्रम के अंतर्गत 31 जनवरी को 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा की दो बूंद पिलाई जाएगी।
सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि कायर्क्रम अंतर्गत सभी बच्चों को पहले दिन रविवार को ही पोलियो की दवा पिलवाई जाएगी। 1 एवं 2 फरवरी को दवा से वंचित बच्चों को घर घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील ने बताया कि कोविड 19 टीकाकरण सत्र का 1 एवं 3 फरवरी को यथावत आयोजन किया जाएगा। कोविड 19 टीकाकरण सत्र हेतु रिजर्व दल के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर सत्र आयोजित किया जाएगा। नियमित टीकाकरण सत्र जो 2 फरवरी मंगलवार को आयोजित होना था, उसका आयोजन 3 फरवरी को किया जाएगा।