रेलिंग तोड़ते हुए 40 फिट गहरी गंभीर नदी में जा गिरी कार, उज्जैन बड़नगर रोड पर हुआ हादसा

🔲 एसडीइआरएफ की टीम और एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल मौके पर पहुंचे

🔲 गोताखोर कार किसने में हुए विफल क्रेन मैं निकाला रेस्क्यू करके कार को

हरमुद्दा
उज्जैन, 24 जनवरी। उज्जैन बड़नगर मार्ग पर रविवार को 40 फीट गहरी गंभीर नदी में रोलिंग तोड़ते हुए कार जा गिरी। कार में कितने सवार थे। अभी इसका पता नहीं चला है। क्रेन के माध्यम से कार को रेस्क्यू करके बाहर निकाल लिया गया है। कार में सवार लोग ग्वालियर आईजी (एसएएफ) संतोष कुमार सिंह के रिश्तेदार हैं। विवाह समारोह में शामिल होने के लिए गुजरात जा रहे थे।

रविवार सुबह बड़नगर रोड स्थित ग्राम खड़ोतिया और नलवा के बीच गंभीर नदी में मछली का शिकार करने पहुंचे मछुआरों को नदी के तल से डीजल बाहर आता हुआ दिखा। शंका के बाद पुलिया पर आकर उन्होंने देखा कि रेलिंग टूटी हुई थी। इसके साथ ही सड़क पर वाहन के कुछ हिस्से टूटे हुए पड़े हुए हैं। उन्होंने तत्काल इंगोरिया थाना पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही एसपी व पुलिस बल पहुंचा मौके पर

सूचना मिलते ही मौके पर इंगोरिया थाना प्रभारी अशोक शर्मा पुलिस बल के साथ पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों को शंका है कि कार ने कुछ लोग सवार थे। जानकारी मिलते ही मौके पर एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल भी पहुंच गए थे। पुलिस और एसडीइआरएफ की टीम ने रेस्क्यू आपरेशन शुरू कर दिया था।

ट्रैक्टर की सहायता से कार को निकालने का प्रयास विफल

गोताखोरों ने कार को बाहर निकालने का प्रयास किया। उन्होंने रस्सी और ट्रैक्टर की सहायता से नदी के तल में जाकर कार को बांधकर बाहर निकालने का प्रयास किया। लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सके। काफी देर प्रयास करने के बाद गोताखोरों ने हाथ टेक दिए। जिसके बाद एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने क्रेन के माध्यम से नदी के तल से कार को बाहर निकालने के निर्देश दिए। 40 फीट गहरी गंभीर नदी के तल में कार को तलाश करने के लिए होमगार्ड के एसडीइआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया नाव के साथ गोताखोर काफी देर तक कार को नदी के तल में तलाशते रहे। लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी। क्रेन के माध्यम से कार को रेस्क्यू करके बाहर निकाल लिया गया है। कार में सवार लोग ग्वालियर आईजी (एसएएफ) संतोष कुमार सिंह के रिश्तेदार हैं। विवाह समारोह में शामिल होने के लिए गुजरात जा रहे थे।

IMG_20210124_153547

स्पष्ट नहीं कार में कितने थे सवार

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कार में कितने और कौन लोग सवार थे इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *