रतलाम की एहतेशाम और बरखा राजधानी में मुख्यमंत्री के हाथों ‘सुपर हीरो’ से सम्मानित

🔲 पंख अभियान का किया शुभारंभ

हरमुद्दा
भोपाल/रतलाम, 24 जनवरी। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर रतलाम की दो महिलाओं एहतेशाम मंसूरी और बरखा खंडाला का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित गरिमामय समारोह में ‘सुपर हीरो’ के रूप में सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने ‘पंख’ अभियान का लोकार्पण भी किया।

राजधानी में सम्मानित हुई रतलाम की बेटियों में महिला बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक एहतेशाम अंसारी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बरखा खंडाला हैं। दोनों ने बच्ची को सुरक्षित लाने के साथ ही इसका और इसकी अन्य बहनों का जीवन संवारने में भी अहम भूमिका निभाई है।

IMG-20210124-WA0202

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बरखा खंडाला का सम्मान करते हुए मुख्यमंत्री

बेटियाें, हम आपके लिए लेकर आएंगे एक नया दौर और नया जमाना

मिंटो हॉल में हुए राष्ट्रीय बालिका दिवस मुख्यमंत्री ने बच्चियों के अधिकारों और जागरूकता के लिए ‘पंख’ अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा, ‘किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा। बेटियाें, हम आपके लिए एक नया दौर और नया जमाना लेकर आएंगे। ऐसे लोगों के खिलाफ खुलकर सामने आएं। पुलिस में शिकायत करें। किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा। हमारी बेटियां, हमारी शान हैं। उन्हें परेशान करने या छेड़छाड़ करने वाले समझ लें कि मामा उन्हें मिटा देगा।’ राष्ट्रीय बालिका दिवस पर रविवार से किशोरी बालिकाओं की सुरक्षा, जागरूकता, जानकारी, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता से जोड़ने के उद्देश्य से ‘पंख अभियान’ की शुरुआत की गई।

IMG_20210117_160454

PANKH पंख यानी बच्चियाें का संपूर्ण सशक्तिकरण

P प्रोटेक्शन यानी संरक्षण

A अवेयरनेस यानी जागरूकता

N न्यूट्रीशन यानी पोषण

K नाॅलेज यानी ज्ञान

H हेल्थ-हाईजीन यानी स्वास्थ्य और स्वच्छता।

सीएम ने किया ट्वीट

सीएम ने ट्वीट कर कहा की बेटियां हमारी साहस हैं, शौर्य,कर्म और शुभकामनाएं हैं, सचमुच में इनके बिना दुनिया नहीं चल सकती है। ये हमारे संस्कार हैं कि हम बेटों की नहीं, बेटियों की पूजा करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *