निर्माण एजेन्सिया अपने-अपने श्रमिकों को मतदान के लिए करें जागरूक
हरमुद्दा
शाजापुर, 23 मार्च। स्वस्थ लोकतंत्र की स्थापना के लिए जरूरी है कि शतप्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। लोकसभा निर्वाचन-2019 के दौरान मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक के लिए जिले में वृहद स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इस तारतम्य में मतदाता जागरूकता अभियान के नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ क्षितिज सिंघल ने जिले में कार्यरत सभी निर्माण एजेन्सियों एवं शासकीय निर्माण विभागों को पत्र लिखकर अपने-अपने संस्थान में कार्यरत श्रमिकों को लोकसभा निर्वाचन के दौरान मतदान करने हेतु जागरूक करने के निर्देश दिए है।
जिला पंचायत सीईओं श्री सिंघल ने शासकीय निर्माण विभागों में लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन विभाग, श्रम विभाग सहित ऐसे तमाम विभागों को पत्र लिखकर कहां है कि उनके यहां कार्यरत समस्त श्रमिकों को निर्वाचन के दौरान मतदान अवश्य करने के लिए जागरूक करें। इसके लिए समस्त विभाग अपने स्तर पर कार्यशालाओं का आयोजन करें और मतदाताओं को जागरुक करें