जागृति और जागरूकता के लिए : रोटरी रेनबो कार रैली रविवार की रात्रि पहुंची रतलाम

🔲 उपयोगी सूचनाएं पुलिस तक पहुंचाना चाहिए आमजन को

हरमुद्दा
रतलाम, 24 जनवरी। आम लोगों में कोरोना से बचाव के लिए लगाए जा रहे टीके के प्रति विश्वास जागृत करने के उद्देश्य से तथा यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता के लिए इंदौर से निकली रोटरी रेनबो कार रैली रविवार की रात्रि रतलाम पहुंची।

पोलो ग्राउंड पर रैली को एसपी गौरव तिवारी ने झंडा व स्टिकर दिखा कर शुभारंभ कर रवाना किया। रैली को संबोधित करते हुए एसपी तिवारी ने कहा कि नागरिकों को पुलिस की आंख व कान बनना चाहिए। उपयोगी सूचनाएं पुलिस तक पहुंचाना चाहिए। उन्हें यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए, जिससे सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों में कमी लाई जा सके।

यह थे मौजूद

IMG_20210124_200352

इस दौरान रोटरी क्लब अध्यक्ष प्रकाश लखानी, सचिव दीप्ति कोठारी, संस्कार कोठारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष गुस्ताद अंकलेसरिया, अखिलेश गुप्ता, प्रदीप श्रीमाल, मनीष तलेरा, प्रीतेश गादिया, महेंद्र गादिया, रमेश पीपाड़ा, प्रद्युम्न मजावदिया, प्रकाश सेठिया, डॉ. निलेश वाधवानी, रोहित रुनवाल, कमलेश बुपक्या आदि मौजूद थे।

फोटो : राकेश पोरवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *