ठान ले तो कोई कार्य मुश्किल नहीं, भव्याति भव्य होगा गुरुदेव का नगर प्रवेश
🔲 सनातन सोशल ग्रुप की बैठक में कन्हैयालाल मौर्य ने कहा
🔲 बैठक में मौजूद लोगों ने रखे सुझाव
🔲 श्री श्री 1008 नर्मदा नंद जी बापजी का नगरागमन 5 फरवरी को
हरमुद्दा
रतलाम, 24 जनवरी। सनातन समाज सबसे पुरातन समाज है, जो संपूर्ण मानवता अर्थात विश्व के कल्याण की बात करता है, हम अगर ठान ले तो कोई कार्य मुश्किल नहीं है इसलिए समस्त सनातन धर्मावलंबियों से निवेदन है कि गुरुदेव के नगर प्रवेश पर निकलने वाली शोभा यात्रा को सफल बनाएं।
यह बात सनातन धर्म महासभा के अध्यक्ष कन्हैयालाल मौर्य ने कही। श्री मौर्य के मुख्य आतिथ्य में रविवार को सनातन सोशल ग्रुप की बैठक श्री कालिका माता मंदिर धर्मशाला में हुई। मुन्नालाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में श्री श्री 1008 नर्मदानंद बापजी का 5 फरवरी को नगर प्रवेश पर निकलने वाली शोभा यात्रा के संदर्भ में विचार विमर्श हुआ। मंच पर सुभाष सोनी, शैलेंद्र डागा, अनिल झालानी, प्रभु राठौड़, प्रेम उपाध्याय, द्वारका पालीवाल, अनिल पुरोहित शरद जोशी मौजूद थे।
किए गए और किए जाने वाले की कार्य की जानकारी दी श्री शर्मा ने
सर्वप्रथम अध्यक्ष श्री शर्मा ने कार्य समिति द्वारा अभी तक किए गए कार्य एवं किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी पश्चात उपस्थित सदस्यों से सुझाव आमंत्रित किए गए।
इन्होंने दिए सुझाव
प्रमुख रूप से मनोहर पोरवाल, प्रदीप उपाध्याय, अदिति दवेसर, बसंत पंड्या, पिंटू शर्मा, दिनेश राठौड़, आदित्य डागा ने सुझाव दिए।
यह थे मौजूद
बैठक में पवन सोमानी, राजेश माहेश्वरी, सुरेश पापटवाल, विजय सिंह चौहान, पवन परिहार, घनश्याम मकवाना, रमेश चंद्र पांचाल, रीना टाक, श्याम उपाध्याय, भारती राहोरी, महेंद्र भरकुंदिया, दिनेश पोरवाल, मोहनलाल धबाई, राजू हॉकी हितेश कामरेड, अनुज शर्मा, हरीश चतुर्वेदी, आशा उपाध्याय, अनिता कटारा, सीमा अग्रवाल, ज्योति सालवी, सोनू नेका, गोपाल शर्मा, विशाल अग्रवाल, दुर्गाशंकर खींची, मनोज यादव, गोपाल चंदवाडिया, असीम व्यास, दिनेश दवे, नारायण परिहार, गोपाल मकवाना, संजय सोलंकी, रवि पवार, सुनील माली एवं ग्रुप के कई सदस्य उपस्थित थे। संचालन सचिव बद्रीलाल परिहार ने किया। आभार कैलाश झालानी ने माना।