विश्व कैंसर दिवस आज : कैंसर दिवस की थीम है ‘‘मैं हू और मैं करूंगा अभियान में अपना योगदान”
हरमुद्दा
रतलाम, 4 फरवरी। रतलाम जिले में 4 फरवरी को कैंसर दिवस का आयोजन जिला चिकित्सालय रतलाम में किया जाएगा। इस वर्ष कैंसर दिवस की थीम ‘‘मैं हू और मैं करूंगा अभियान में अपना योगदान दें” निर्धारित की गई है।
सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि जिला चिकित्सालय रतलाम के कक्ष क्रमांक 15 में डायविटीज, कैंसर , उच्च रक्तचाप, स्ट्रोक से संबंधित मरीजों की जांच एवं उपचार किया जाएगा। कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों द्वारा उपचार एवं स्वास्थ्य लाभ लेने का अनुरोध किया गया है।
कैंसर रोग के बारे में जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी डॉ. गोपाल यादव ने बताया कि कैंसर के मुख्य लक्षणों में असामान्य रक्त स्राव या अन्य कोई स्राव, ना भरने वाला घाव, स्तन में या शरीर के किसी भी हिस्से में कोई भी गांठ, मुंह खोलने से जबडे हिलाने में समस्या, योनि से असामान्य खून बहना, स्तन में गांठ होना, स्तन के नाप आकार या रूप में परिवर्तन होना मुख्य हैं।
कैंसर से बचाव के लिए करें यह
तम्बाकू का उपयोग पूरी तरह बंद कर देना चाहिए।
धुम्रपान ना करें, शराब सेवन नहीं
तनाव और चिंता मुक्त रहे
स्वास्थ्यवर्धक आहार का सेवन करें
डॉक्टर के पास नियमित जांच एवं परामर्श करें
नियमित व्यायाम करें आदि व्यवहारों को अपनाने से कैंसर से बचा जा सकता है।