फर्जी पत्रकारों और प्रेस लिखे वाहनों के खिलाफ शुरू किया जाएगा अभियान पवित्र
🔲 सिटी प्रेस क्लब ने पुलिस कंट्रोल रूम पर दिया ज्ञापन
हरमुद्दा
उज्जैन, 8 फरवरी। फर्जी और छद्म नाम से पत्रकार बनकर घूम रहे असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई व प्रेस लिखे वाहनों की जांच की मांग को लेकर सोमवार को बड़ी संख्या में पत्रकारों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर एक ज्ञापन दिया। पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र शुक्ल के मार्गदर्शन में एक माह का पवित्र अभियान चलाने पर विस्तार से चर्चा हुई।
सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुल्मी के नेतृत्व में एएसपीद्वय अमरेंद्रसिंह एवं रविन्द्र वर्मा को दो पृष्ठीय ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन का वाचन संजय शुक्ल ने किया। उल्लेख किया कि उज्जैन में बड़ी संख्या में प्रेस लिखे वाहन घूम रहे हैं जिनका पत्रकारिता से कोई संबंध नहीं है। इसी प्रकार फर्जी पत्रकार भी आईडी बनाकर शासकीय विभागों में नजर आ रहे हैं।
15 फरवरी से चलाएं एक माह का अभियान
मुख्यमंत्री एवं भाजपा के दो दिनी अभ्यास वर्ग निपटने के बाद आगामी 15 फरवरी से इनके खिलाफ एक माह का अभियान चलाया जाए और गाड़ियां जब्त की जाएं तथा फर्जी पत्रकारों के कार्ड जब्त हों। कुछ कागजी संगठनों के नाम पर भी कार्ड बांट दिये गये हैं। इस संबंध में यह भी उल्लेख किया गया कि जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग तथा समस्त शासकीय कार्यालयों में मूल पत्रकारों की एक सूची उपलब्ध कराई जाए जिसकी संख्या 300 से अधिक न हो। उसी सूची के आधार पर शहर के पार्किंग स्थलों पर भी उन्हें मान्य किया जाए।
यह थे मौजूद
इस अवसर पर सिटी प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष आनंद निगम, जयसिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष सचिन कासलीवाल एवं बड़ी संख्या में मीडिया कर्मी उपस्थित थे ।